Bihar Vidhansabha Election 2025 : उत्तर, दक्षिण और मध्य बिहार की इन सीटों से चुनाव लड़ी बिहार की यह दिग्गज नेत्री, दो-दो बार विधायक और सांसद हुई निर्वाचित, जानिए कौन

Bihar Vidhansabha Election 2025 : बिहार में इस महिला नेत्री ने उत्तर, दक्षिण और मध्य बिहार की लोकसभा और विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और जीत भी हासिल की......जानिए कौन

Bihar Vidhansabha Election 2025 : उत्तर, दक्षिण और मध्य बिहा
हर सीट से जीता चुनाव - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : आगमी कुछ ही महीने में बिहार विधानसभा के चुनाव कराये जायेंगे। जिसमें सीधा मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच होगा। हालाँकि कहा जाता है की बिहार की सियासत पूरे देश की राजनीती की दशा और दिशा तय करती है। बिहार में कई ऐसे दिग्गज नेता हुए, जिन्हें जनता ने कई बार जीत का मौका दिया। कई बार उन्हें जीताकर लोकसभा और विधानसभा भेजा। जिनके राजनीति के किस्से आज भी सियासी गलियारे में किये जाते हैं। इन नेताओं में लवली आनंद का नाम बड़े शिद्दत से लिया जाता है। एक ऐसी नेत्री, जिन्होंने उत्तर बिहार के किसी लोकसभा सीट लड़ा और देश की सर्वोच्च पंचायत में पहुंची। वहीँ कभी दक्षिण बिहार के भी किसी क्षेत्र से चुनाव लड़ा और बिहार विधानसभा पहुंची। लोगों को लगाव इतना की कभी लोग उन्हें भाभीजी कहकर पुकारा करते थे। उनकी सभाओं में इतनी भीड़ उमड़ती की लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार जैसे मंजे हुए नेता भी हैरान रह जाते। 

दरअसल 13 मार्च 1991 को आनंद मोहन से लवली आनंद की शादी हुई थी। इसके ठीक तीन साल बाद लवली आनंद की बिहार की सियासत में इंट्री हुई। 1994 में वैशाली लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुए, जिसमें लवली आनंद बिहार पीपुल्स पार्टी की टिकट पर चुनाव जीतकर पहली बार संसद पहुंचीं। हालाँकि 1999 के चुनावों में भी वे दोबारा जीतने में असफल रहीं । 2009 का लोकसभा चुनाव लवली ने कांग्रेस के टिकट पर शिवहर से लड़ा, लेकिन हार गईं। इस बीच 2004 में बिहार पीपुल्स पार्टी का मर्जर कांग्रेस में भी हो गया। इसी तरह लवली आनंद फ़रवरी 2005 में बाढ़ विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुई। जिन्हें इस चुनाव में 26014 वोट मिले थे। इसी तरह नबीनगर में हुए उपचुनाव में लवली आनंद ने जीत हासिल की और विधानसभा पहुंची। 

2010 में बिहार विधानसभा चुनाव में लवली कांग्रेस के टिकट पर ही आलम नगर से खड़ी हुईं, लेकिन ये चुनाव भी हार गईं। बाद में कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए लवली आनंद सपा में शामिल हो गईं। 2014 के लोकसभा चुनाव में लवली सपा के टिकट पर शिवहर से फिर लड़ीं, लेकिन हार गईं। 2015 के विधानसभा चुनाव में वो जीतन राम मांझी की पार्टी हम (सेक्युलर) से शिवहर से खड़ी हुईं, लेकिन फिर हार गईं। 2024 में ही लोकसभा चुनाव में लवली आनंद शिवहर सीट से निर्वाचित हुई हैं। 

Nsmch