Bihar Politics : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भारतीय सेना को किया सैल्यूट, मीडियाकर्मियों से की अपील- कहा गाइडलाइन का करें पालन

PATNA : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि जो सीजफायर की बात सामने आई है। उसकी जानकारी हम लोगों को भी हुई है। मैं इस पर कोई भी टिप्पणी नहीं करूंगा। भारत सरकार इस पूरे मामले पर अपना पक्ष रखेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री से तुरंत पार्लियामेंट का सत्र बुलाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए। सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। सेना ने जो कमाल दिखाया है उसके लिए धन्यवाद दिया जाना चाहिए और पूरे देश की तरफ से संसद की तरफ से निश्चित तौर पर उनको एक बड़ा मैसेज भेजा जाए।
उन्होंने आज फिर कहा कि मैं फिर मीडिया के लोगों से हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि वह फिर गाइडलाइन का पालन करें। किसी भी तरह की सेना की एक्टिविटी को हीं दिखाएं। मुंबई सीरियल ब्लास्ट में यही हुआ। मै फिर मीडिया के कर्मियों से अनुरोध करता हूं कि वह गाइडलाइन का पालन करें। पहले मीडिया कर्मी नेताओं को सलाह देते थे। आज उल्टा हो गया है नेता मीडिया कर्मियों को सलाह दे रहे हैं। इस पर उनको निश्चित तौर पर सोचने की जरूरत है।
तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि यह सब जानते हैं कि पाकिस्तान के दो टुकड़े सेना ने किया और सेना ने कई बार आत्मसमर्पण भी कराया। इन सब चीजों पर बहुत ज्यादा टीका टिप्पणी नहीं की जा सकती। भारत सरकार पूरे मामले पर अपनी बात रखेगी।
रंजन की रिपोर्ट