Bihar Crime: कोतवाल के बेटे का नशे में तांडव! भाई-बहन को बेरहमी से पीटा, बीच-बचाव करने वालों पर भी हमला, मचा हड़कंप!

Bihar Crime:भागलपुर में गुंडई का नंगा नाच! भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र के घंटाघर चौक पर रविवार को नशे में धुत तीन मोटरसाइकिल सवार युवकों ने एक भाई-बहन की जोड़ी पर कहर बरपाया।

Bihar Crime: कोतवाल के  बेटे का नशे में  तांडव! भाई-बहन को ब
कोतवाल के बेटे का नशे में तांडव!- फोटो : reporter

Bihar Crime:भागलपुर में गुंडई का नंगा नाच! भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र के घंटाघर चौक पर रविवार को नशे में धुत तीन मोटरसाइकिल सवार युवकों ने एक भाई-बहन की जोड़ी पर कहर बरपाया। इन दबंगों ने न केवल भाई-बहन को बुरी तरह पीटा, बल्कि बीच-बचाव करने आए स्थानीय दुकानदारों पर भी बेल्ट से हमला कर कई लोगों को घायल कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही जोगसर थाना पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए पीड़ित भाई-बहन के साथ-साथ नशेड़ी युवकों को भी हिरासत में ले लिया है। इस शर्मनाक घटना ने शहर में सनसनी फैला दी है और स्थानीय लोगों में जबरदस्त गुस्सा है।

क्या हुआ घंटाघर चौक पर?

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित भाई अपनी बहन को परीक्षा दिलाने के लिए स्टेशन जा रहा था। तभी घंटाघर चौक पर तीन मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों भाई-बहन सड़क पर गिर पड़े। जब पीड़ितों ने इसका विरोध किया, तो नशे में धुत्त युवकों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उन्होंने उन पर हमला बोल दिया। इन हमलावरों ने न सिर्फ भाई-बहन को पीटा, बल्कि उन्हें बचाने आए स्थानीय दुकानदारों पर भी बेल्ट से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे कई लोग लहूलुहान हो गए।

स्थानीय लोगों ने बताया कि हमलावर युवक बुरी तरह नशे में थे और उनका व्यवहार बेहद आपत्तिजनक था। उनमें से एक हमलावर ने तो खुद को तिलकामांझी थाने में तैनात एक दरोगा का बेटा बताकर धौंस जमाने की भी कोशिश की। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के चलते पीड़ित छात्रा की ट्रेन छूट गई, जिससे उसकी परीक्षा पर भी बुरा असर पड़ा। फिलहाल, भाई-बहन और हमलावर युवक जोगसर थाने में हैं, जहां पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।

Nsmch
NIHER

गुस्से में उबल रहे लोग, पुलिस पर टिकी निगाहें!

घटना के बाद घंटाघर चौक पर मौजूद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने हमलावर युवकों की गुंडागर्दी और उनके नशे की हालत की कड़ी निंदा की। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि युवकों ने बिना किसी वजह के हिंसा शुरू कर दी और जिन्होंने उन्हें रोकने की कोशिश की, उन्हें भी नहीं बख्शा। इस घटना ने भागलपुर में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति और नशे की बढ़ती समस्या पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

जोगसर थाना पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, युवकों के नशे में होने की पुष्टि के लिए उनका मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा। इसके साथ ही, पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या वाकई में कोई हमलावर किसी पुलिसकर्मी का रिश्तेदार है।

रिपोर्ट: बलमुकुंद कुमार, भागलपुर