Bihar News: पटना बख्तियारपुर फोरलेन पर फिर हुआ बड़ा हादसा, सड़क किनारे खड़ी हाईवा में बस ने मारी टक्कर, आधा दर्जन से अधिक यात्री जख्मी

Bihar News: पटना बख्तियारपुर फोर लेन पर बड़ा हादसा हुआ है। सड़क पर खड़े हाईवा में बस ने जोरदार टक्कर मारी। इस घटना में आधा दर्जन से अधिक यात्री जख्मी हुए हैं।

सड़क हादसा
सड़क हादसा - फोटो : reporter

Bihar News: राजधानी पटना में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां एक बस ने सड़क पर खड़े हाईवे में जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद बस में सवार करीब आधा दर्जन यात्री बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मामला फतुहा थाना क्षेत्र के  पटना -बख्तियारपुर फोरलेन का है। जहां नालंदा के हरनौत से आ रही बस ने फतुहा में मुख्य सड़क पर खड़े एक हाईवे में टक्कर मार दी। हाईवा में बालू लदा था। इस घटना में ड्राइवर बुरी तरह जख्मी हो गया। 

इस घटना में बस भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बस ड्राइवर सहित करीब आधा दर्जन यात्री बुरी तरह से जख्मी बताए जा रहे हैं। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही फतुहा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। वहीं एंबुलेंस से घायल यात्रियों को इलाज के लिए पटना लाया गया। जहां सभी का इलाज चल रहा है।

बता दें कि पटना- बख्तियारपुर पर क्षतिग्रस्त बस को बीच सड़क से हटाने की कवायद जारी है। जानकारी अनुसार बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की यह बस हरनौत से पटना के लिए आ रही थी तभी यह हादसा सामने आया। इस घटना में बस का ड्राइवर स्टेरिंग के बीच ही बुरी तरह से फंस गया था। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। फिलहाल मौके पर अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। फिलहाल पुलिस की कार्रवाई जारी है। 

पटना से रजनीश की रिपोर्ट