मोकामा-बख्तियारपुर फोरलेन पर बड़ा सड़क हादसा, कई ट्रक आपस में टकराए, दो चालक गंभीर

Mokama-Bakhtiyarpur four lane
Mokama-Bakhtiyarpur four lane - फोटो : news4nation

Road Accident : मोकामा–बख्तियारपुर फोरलेन पर शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण बड़ा सड़क हादसा हो गया। सुबह सुबह पटना की ओर से हाथीदह की तरफ जा रहे तीन ट्रक आपस में टकरा गए। इस दुर्घटना में दो ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।


हादसे के बाद ट्रकों के केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे चालक केबिन में फंस गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मोकामा पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों घायलों को बाहर निकाला और मोकामा ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घना कोहरा होने के कारण दृश्यता काफी कम थी, इसी वजह से यह हादसा हुआ। 


दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में एक कंटेनर ट्रक भी शामिल है, जिसमें दर्जनों गायें लदी होने की बातें कही जा रही हैं। हालांकि इसे लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है ।  हादसे के बाद कुछ समय के लिए फोरलेन पर यातायात प्रभावित रहा। फिलहाल पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाने का काम शुरू कर दिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।