Operation sindoor:वैश्विक मंच पर बेनकाब होगा पाक, सात दल और 59 हस्तियां, भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल में मनन कुमार मिश्र शामिल

Operation sindoor: बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता मनन कुमार मिश्र को एक महत्वपूर्ण अखिल भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल किया गया है।

Manan Kumar Mishra
भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल में मनन कुमार मिश्र शामिल- फोटो : reporter

 Operation sindoor: बार कॉउन्सिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष व वरीय अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा को अखिल भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल किया गया है।ये प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान की कारगुजारियों  को विश्व के विभिन्न देशों के समक्ष रखेगा।

मनन कुमार मिश्र प्रतिनिधिमंडल के चौथे ग्रुप में है।ये प्रतिनिधिमंडल  यूएई,डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो,, लाइबरिया और सीएरा लियॉन जा कर भारत के पक्ष को रखेगा। इन प्रतिनिधिमंडलों  का उद्देश्य है कि  पाकिस्तान की आतंकवादी कार्रवाईयों व गतिविधियों को दुनिया के देशों के समक्ष रखना।पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है,जिसकी बुनियाद ही आतंकवाद है।

 कई वर्षो से  भारत के निर्दोष नागरिकों की हत्या करना और भारत को अस्थिर करने का प्रयास लगातार पाकिस्तान द्वारा किया जाता रहा है।पाकिस्तान में दुर्दान्त आतंकवादियों को न सिर्फ ठिकाना दिया जाता है, बल्कि हथियार,धन,जानकारियां दी जाती है। पाकिस्तान में अनगिनत आतंकवादियों के गढ़ है।इन्हें पाकिस्तान सरकार,सेना व ख़ुफ़िया एजेंसियों का पूरा साथ मिलता है।

बार कॉउन्सिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने कहा कि हालांकि भारत आर्थिक,सैन्य और जन संसाधन की दृष्टि से बहुत ही मजबूत है,लेकिन भारत शांतिप्रिय देश रहा है।उन्होंने कहा कि  भारत मानवता व मानवाधिकारों की रक्षा के लिए कटिबद्ध है,लेकिन आतंकवादी कार्रवाईयों और आतंकवादियों के विरुद्ध भारत की सहनशीलता शून्य है।

उन्होनें कहा कि  पाकिस्तान के आतंकवादी कार्रवाईयों में  शामिल नहीं होने बचन देने के बाद भारत ने आतंकवादियों के विरुद्ध कार्रवाई स्थगित की है,लेकिन अभी भी भारतीय सेना पूरी तरह से जवाब देने के  लिए पूरी तरह से तैयार है। भारत किसी भी बाहरी शक्ति के दवाब के आगे झुकेगा नहीं और अपनी सम्प्रभुता और राष्ट्रीय हितों की हर कीमत पर रक्षा करेगा