19 अगस्त को यातायात व्यवस्था बदली, जानें कौन से रास्ते रहेंगे बंद,राहुल गांधी का नवादा दौरा

19 अगस्त को यातायात व्यवस्था बदली, जानें कौन से रास्ते रहेंग

Nawada - नवादा में प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी के आगमन को लेकर पुलिस ने विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया है। 19 अगस्त 2025 को सुबह 7 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक आपातकालीन वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

यातायात थाना नवादा ने शहर के प्रवेश बिंदुओं पर ड्रॉप गेट और रूट डायवर्जन की व्यवस्था की है। ड्रॉप गेट आईटीआई, लोहनी बिगहा फ्लाई ओवर के नीचे, बुधौल बस स्टैंड, गोंदपुर टीओपी, सदभावना चौक, मस्तानगंज और डाइट भवन पर लगाए जाएंगे।

एनएच-20 और एसएच-08 से शहर में आने वाले यात्रियों को धर्मशीला अस्पताल मोड़ से प्रवेश दिया जाएगा। कादिरगंज-पकरीबरावां जाने वाले यात्री धर्मशीला अस्पताल मोड़ से बीजेपी कार्यालय होते हुए जा सकेंगे।

सदर अस्पताल, तीन नंबर बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन जाने वालों को यादव चौक, गोवर्धन मंदिर, पोस्टमार्टम रोड और इंद्रा चौक होते हुए जाना होगा। रेलवे स्टेशन से शहर आने वालों को पुरानी जेल रोड, हरिश्चंद्र स्टेडियम, ज्ञान भारती स्कूल होते हुए रास्ता दिया जाएगा।

हिसुआ जाने वाले सभी वाहनों को नारदीगंज मोड़ से होकर जाना होगा। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने वाहन इधर-उधर न छोड़ें। काफिले के शहर में प्रवेश के साथ वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर पिछले प्रवेश-निकास मार्गों को खोला जाएगा।

Report -aman sinha