मसौढ़ी में पुलिस का एक्शन: पुरानी बाजार में रिवॉल्वर के साथ दो बाइक सवार गिरफ्तार, एक का है पुराना आपराधिक इतिहास

मसौढ़ी थाना क्षेत्र में संध्या गश्ती के दौरान पुलिस ने दो युवकों को एक देशी रिवॉल्वर के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एएसपी कोमल मीणा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में से एक पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है।

मसौढ़ी में पुलिस का एक्शन: पुरानी बाजार में रिवॉल्वर के साथ

Masaurhi/ Patna - पटना के मसौढ़ी में पुलिस ने संध्या गश्ती के दौरान अवैध हथियार के साथ दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मसौढ़ी एएसपी कोमल मीणा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 25 दिसंबर 2025 को मसौढ़ी थाना के अधिकारी प्रमोद कुमार पुरानी बाजार स्थित संगतपर के समीप चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों का पीछा किया और उन्हें धर दबोचा।

तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से एक देसी रिवॉल्वर बरामद किया गया है। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान जितेंद्र कुमार और दीपक कुमार के रूप में हुई है, जो क्रमशः पुनपुन और धनरूआ क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि इन युवकों के पास हथियार के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों में से 20 वर्षीय दीपक कुमार का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। एएसपी ने बताया कि दीपक पहले भी चोरी के एक कांड में जेल जा चुका है। पुलिस अब उनके अन्य साथियों और आपराधिक गतिविधियों की जानकारी जुटाने में लगी है। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

रिपोर्ट - सुजीत, मसौढी