Patna Fire: आधी रात में पटना में आग का कहर, कपड़े की दुकान धू-धू कर जली, काफी मशक्कत के बाद दमकल ने पाया आग पर काबू

Patna Fire: पटना सिटी के खुशरूपुर इलाके में आग ने एक बार फिर तबाही का तांडव मचाया।

Midnight Blaze in Patna Clothes Shop Burns
आधी रात में पटना में आग का कहर- फोटो : reporter

Patna Fire: पटना सिटी के खुशरूपुर इलाके में बीती रात आग ने एक बार फिर तबाही का तांडव मचाया। खुशरूपुर थाना क्षेत्र के शब्जी बाजार स्थित मनभावन साड़ी नामक कपड़े की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप अख्तियार कर लिया और पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई, जबकि आसपास के मकानों को भी आंशिक क्षति पहुंची है। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक इस अगलगी में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

बताया जाता है कि आग लगने के वक्त पूरा इलाका नींद की आगोश में था। आधी रात के सन्नाटे को चीरती आग की लपटें और धुएं का गुबार देख आसपास के घरों में रह रहे लोगों में हड़कंप मच गया। लोग घबराकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए और हालात संभालने की कोशिश में जुट गए। किसी ने बाल्टी से पानी फेंका तो किसी ने मिट्टी डालकर आग बुझाने की जुगत लगाई, लेकिन कपड़ों की दुकान होने के कारण आग तेजी से फैलती चली गई।

स्थानीय लोगों ने तत्काल खुशरूपुर थाना को सूचना दी, जिसके बाद दमकल विभाग को अलर्ट किया गया। कुछ ही देर में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का अभियान शुरू हुआ। हालांकि दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले ही आग प्रचंड रूप ले चुकी थी। कड़ी मशक्कत और लंबी कवायद के बाद दमकल कर्मियों ने आखिरकार आग पर नियंत्रण पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

इस अगलगी की घटना में मनभावन साड़ी दुकान का सारा सामान साड़ियां, कपड़े और अन्य सामग्री पूरी तरह स्वाहा हो गई। दुकानदार को भारी आर्थिक चपत लगी है। वहीं आग की तपिश और लपटों की वजह से पास के कुछ घरों की दीवारें और सामान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य वजह की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस और प्रशासन मामले की जांच में जुटे हैं। इलाके में हालात अब काबू में हैं, मगर इस आगलगी ने एक बार फिर शहरी बाजारों में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

रिपोर्ट- रजनीश कुमार