Bihar Politics: निशांत की राजनीति में होगी एंट्री! जदयू नेताओं का बड़ा बयान, तेजस्वी को लेकर क्या कहा.. जानिए
Bihar Politics: जमा खान ने कहा कि, सरकार किसी को न दबाती है और न ही पक्षपात करती है। सुरक्षा नियम और रेगुलेशन के अनुसार दी जाती है। अगर कोई जनता से नहीं मिलता, विधानसभा से गायब रहता है, तो उसी आधार पर सुरक्षा का आकलन होता है।
Bihar Politics: बिहार सरकार के मंत्री जमा खान ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सुरक्षा से जुड़े मामले पर विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। मंत्री जमा खान से जब पूछा गया कि विपक्ष सरकार पर विपक्ष को दबाने का आरोप लगा रहा है और सत्ता पक्ष के कई नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, तो उन्होंने कहा कि सरकार किसी को न तो दबाती है और न ही किसी के साथ पक्षपात करती है।
क्यों हटी तेजस्वी की सुरक्षा
जमा खान ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह नियमों के अनुसार दी जाती है। अगर कोई नेता विधानसभा से गायब रहता है और जनता से मिलना-जुलना कम कर देता है, तो सुरक्षा का आकलन उसी आधार पर किया जाता है। यह निर्णय सुरक्षा एजेंसियां नियम और रेगुलेशन के तहत लेती हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार के पास सुरक्षा देने का एक तय नियम है और उसी के अनुरूप काम किया जाता है, न कि किसी राजनीतिक दबाव में।
निशांत को लेकर बड़ा बयान
वहीं, निशांत के समर्थन में अलग-अलग जगहों पर लगे पोस्टरों को लेकर मंत्री जमा खान ने कहा कि वे चाहते हैं कि निशांत जल्द से जल्द पार्टी में आएं और पार्टी के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि अगर निशांत पार्टी से जुड़ते हैं तो इससे संगठन मजबूत होगा। बता दें कि, राजधानी में हर जगह पोस्टर निशांत की राजनीति में एंट्री को लेकर पोस्टर लगे हुए हैं। जदयू नेता लगातार निशांत को राजनीति में लाने की मांग कर रहे हैं।
आमने-सामने पक्ष विपक्ष
बीते दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सुरक्षा में कमी की गई है। अब तक उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी, जिसे घटाकर वाई प्लस श्रेणी कर दिया गया है। जिसको लेकर सियासी हलचल तेज है। राजद नेता लगातार सत्ता पक्ष पर हमला बोल रहे हैं। वहीं सत्ता पक्ष के नेता इसे गृह मंत्रालय और सुरक्षा एजेंसियों का नियम बता रहे हैं।
पटना से अभिजीत की रिपोर्ट