Bihar ELection 2025 : तेजस्वी को सीएम फेस घोषित किये जाने पर मंत्री नितिन नवीन ने कसा तंज, कहा-अब गुमराह नहीं होगी बिहार की जनता...

Bihar ELection 2025 : तेजस्वी को सीएम फेस घोषित करने के बाद मंत्री नितिन नवीन ने तंज कसा है. उन्होंने कहा की अब बिहार की जनता गुमराह नहीं होगी......पढ़िए आगे

Bihar ELection 2025 : तेजस्वी को सीएम फेस घोषित किये जाने पर
बिहार की जनता गुमराह नहीं होगी - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री एवं बांकीपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी नितिन नवीन ने आज महागठबंधन द्वारा तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किए जाने पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि “महागठबंधन चाहे किसी को भी मुख्यमंत्री चेहरा बनाए, बिहार की जनता अब गुमराह नहीं होगी। 

नितिन नवीन ने कहा की जनता जानती है कि किसने बिहार को पिछड़ेपन और भ्रष्टाचार की अंधेरी राह पर धकेला था।” अब वह बिहार को फिर से उसी दौर में नहीं ले जाना चाहती है। 

नवीन ने आगे कहा कि “जिस गठबंधन ने नौकरी के बदले जमीन लेने वाले व्यक्ति को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बना दिया है, उस पर बिहार की जनता कैसे भरोसा करेगी?” उन्होंने कहा कि महागठबंधन की राजनीति केवल परिवारवाद और स्वार्थ के इर्द-गिर्द घूमती रही है। जनता अब इनकी सच्चाई भली-भांति समझ चुकी है और विकास की राजनीति को प्राथमिकता दे रही है।

महागठबंधन पर करारा हमला बोलते हुए मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि गठबंधन आज खुद अपने ही झूठ और भ्रमजाल में फंस चुका है। चुनाव से पहले ही इनके लालटेन की लौ मंद पड़ती दिख रही है। बिहार की जनता अब स्थिर, ईमानदार और विकासमुखी नेतृत्व चाहती है, न कि भ्रष्टाचार और वंशवाद की राजनीति।”

वंदना की रिपोर्ट