Bihar Politics : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर मंत्री संतोष सुमन ने किया अटैक, कहा मीडिया को धमकाना लोकतंत्र को रौंदने की है कोशिश
Bihar Politics : बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा की मीडिया को धमकाना लोकतंत्र को रौंदने की कोशिश है......पढ़िए आगे

PATNA : हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने कहा है कि राजद और विपक्षी पार्टियों द्वारा देश की संवैधानिक संस्थाओं का अनादर, चुनाव आयोग को कोसना, जांच एजेंसियों को केंद्र सरकार का पालतू बताना व अब खुलेआम मीडिया को धमकाना दरअसल लोकतंत्र को रौंदने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस पूरे देश में अराजकता फैला कर एन-केन-प्रकारेण सत्ता हासिल करना चाहता है। इसीलिए इन पार्टियों की कोशिश देश की हर एक संवैधानिक संस्था पर अविश्वास पैदा कर जनता को भड़काना है।
उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में राजद नेता तेजस्वी यादव ने जिस तरह से मीडिया को 'गोदी मीडिया' बताते हुए धमकाया है, वह घोर आपत्तिजनक और राजद की लोकतंत्र विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। राजद का प्रयास लोकतंत्र के इस चौथे स्तम्भ को अपनी दबंगई से आतंकित करना है।
सुमन ने कहा कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है। सुप्रीम कोर्ट ने भी माना है कि चुनाव आयोग विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य अपने संवैधानिक दायित्वों के तहत कर रहा है। मगर नेता प्रतिपक्ष की बौखलाहट साफ बताती है कि उन्हें देश के संविधान और लोकतंत्र पर कोई भरोसा नहीं है।
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का वक्तव्य है कि- 'चुनाव आयोग स्वयं सामने आने की बजाय सूत्रों के हवाले से खबर प्लांट करवा रहा है ताकि इसकी आड़ में खेला कर सके।' मीडिया के सूत्रों पर भी उन्होंने गन्दी और भद्दी टिप्पणी की है, जो घोर आपत्तिजनक है। इससे स्पष्ट होता है कि राजद को लोकतंत्र और लोकतांत्रिक संस्थाओं पर कोई भरोसा नहीं है। दरअसल यह हार के पहले की बौखलाहट है।