Bihar Politics: सीएम नीतीश के खास मंत्री सुनील कुमार ने संभाला शिक्षा विभाग का कार्यभार, शिक्षकों से की खास अपील
Bihar Politics: बिहार के नए शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने अपना पदभार संभाल लिया है। शिक्षा विभाग का पदभार संभालते ही सुनील कुमार ने शिक्षकों और विद्यार्थियों से खास अपील की है।
Bihar Politics: बिहार में नई सरकार की गठन हो गई है। सीएम नीतीश के साथ 26 अन्य ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की है। सभी मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है। अब एक एक कर मंत्री अपना अपना पदभार संभाल रहे हैं। इसी कड़ी सुनील कुमार ने शिक्षा विभाग का पदभार संभाला है। सुनील कुमार जदयू कोटे से मंत्री हैं। इस अवसर पर विभाग के सचिव अजय यादव, सचिव दिनेश कुमार, प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला, राज्य परियोजना निदेशक (BEPС) मयंक वड़वड़े तथा उच्च शिक्षा निदेशक एन. के. अग्रवाल सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों ने पुष्प-गुच्छ भेंट कर मंत्री का स्वागत किया।
शिक्षा विभाग का पदभार संभाला
अधिकारियों ने मंत्री को विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों और वर्तमान प्रगति से अवगत कराया। सुनील कुमार ने इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग राज्य के भविष्य निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण विभाग है, और इस भरोसे को पूरी निष्ठा के साथ निभाया जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि छात्र–छात्राओं के लिए विद्यालय स्तर से संचालित सभी योजनाओं को और अधिक प्रभावी, पारदर्शी एवं परिणाममुखी तरीके से क्रियान्वित किया जाएगा।
शिक्षकों से की खास अपील
मंत्री ने यह भी कहा कि विभाग ऐसी व्यवस्थाएँ विकसित करेगा जिससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों में वृद्धि हो और शिक्षा व्यवस्था राज्य के विकास के साथ सीधे जुड़ सके। इस अवसर पर मंत्री ने प्रदेश के सभी शिक्षकों से आग्रह किया कि वे पूरे मनोयोग से बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दें, समय पर विद्यालय आएँ और अनुशासन का पालन करें , क्योंकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में शिक्षक की भूमिका सर्वोपरि है।
शिक्षा विभाग को नई ऊँचाइयों पर पहुंचाएंगे
उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि शिक्षा विभाग शिक्षकों के हित में सभी आवश्यक कदम उठाएगा और उनकी समस्याओं के समाधान में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगा। कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण एवं गरिमापूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। मंत्री ने कहा कि सभी अधिकारियों के सक्रिय सहयोग से बिहार की शिक्षा व्यवस्था को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया जाएगा।