Bihar Vidhansabha Session : ले लोटा....स्पीकर बनते बनते मंत्री बन गए विधायक जी ! बिहार विधानसभा ने कर दिया खेला, अब आगे....

प्रेम कुमार

Bihar Vidhansabha Session : ले लोटा....नेता जी सपना तो बिहार विधानसभा के स्पीकर बनने का देख रहे थे लेकिन उनके साथ हो गया है बड़का खेला...। नेता जी के लिए राहत की खबर ये रही कि पार्टी ने भले ही मंत्री पद नहीं दिया लेकिन विधानसभा ने दे दी। बिहार विधानसभा में ऐसी तकनीकी गड़बड़ी हुई कि माननीय सदस्य को ही माननीय मंत्री बना दिया। नेता जी खुद को माननीय मंत्री देख खुश हुए हो या नहीं लेकिन दुखी  जरुरी हुए होंगे। हो भी क्यों ना उनका सपना जो टूट गया। नेता जी सपना देख रहे थे कि वो स्पीकर बनेंगे और एक तकनीकी गड़बड़ी ने उनको मंत्री बना दिया।

स्पीकर को लेकर रेस में सबसे आगे थे नेता जी...

मंत्री जी का नाम बिहार विधानसभा के स्पीकर बनने में सबसे आगे था। माना जा रहा था कि उनकी पार्टी इस बार उनको सर्वोच्च पद देने का जुगाड़ कर चुकी है। लेकिन आज बिहार विधानसभा के पहले दिन ही नेता जी को झटका लग गया है। दरअसल, नेता जी को विधानसभा की सदस्यता का शपथ मंत्रीगण के बाद दिलाया गया। जिससे अब ये तो साफ हो गया है कि नेता जी स्पीकर नहीं बनेंगे। अब देखने होगा कि पार्टी उन्हें मंत्री बनाती है या नहीं। नेता जी स्पीकर बनते बनते चूक गए हैं। और विधानसभा में हुई तकनीकी खराबी ने उन्हें एक और दुख दे दिया है।