Dularchand murder case - अनंत सिंह काफिला पथराव मामले में 3 गिरफ्तार, दुलारचंद हत्याकांड की फाइलें भी फिर से खुलीं

Dularchand murder case - विधायक अनंत सिंह के काफिले पर पथराव मामले में पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई 30 अक्टूबर को हुई घटना के संबंध में की गई है, साथ ही पुलिस दुलारचंद हत्याकांड के रिकॉर्ड्स की भी गहनता से जांच कर

Dularchand murder case - अनंत सिंह काफिला पथराव मामले में 3

Patna/badh -  मोकामा के विधायक अनंत सिंह के काफिले पर पथराव के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। भदौर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले के तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी बासवान चक इलाके से की गई है.

क्या है पूरा मामला? 

यह घटना 30 अक्टूबर की है, जब भदौर थाना अंतर्गत बासवान चक में असामाजिक तत्वों द्वारा  विधायक अनंत सिंह के काफिले को निशाना बनाया गया था और भारी पथराव किया गया था. इस घटना के बाद इलाके में काफी तनाव फैल गया था। पुलिस ने इस मामले में कांड संख्या 111/25 दर्ज कर जांच शुरू की थी, जिसके तहत अब इन तीन मुख्य आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान घोसवरी थाना क्षेत्र के चकदह गांव निवासी लखन महतो (पिता सहदेव महतो), भदौर थाना क्षेत्र के पोखरपर गांव निवासी अजय महतो (पिता रामदेव महतो) और हरिहरपुर निवासी राम ईश्वर महतो (पिता तैतर महतो) के रूप में हुई है।  

दुलारचंद हत्याकांड: पुलिस खंगाल रही रिकॉर्ड

अनंत सिंह के काफिले पर पथराव के साथ-साथ पुलिस का ध्यान क्षेत्र के चर्चित दुलारचंद हत्या मामले पर भी केंद्रित है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, दुलारचंद की हत्या ने मोकामा की राजनीति और अपराध जगत में हलचल मचा दी थी। पुलिस अब पुराने रिकॉर्ड्स और ताजा कड़ियों को जोड़कर इस हत्याकांड के साजिशकर्ताओं तक पहुँचने की कोशिश कर रही है.

हालिया गिरफ्तारियों को भी इन पुराने विवादों से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे और किसी भी प्रकार की गैंगवार या हिंसा की स्थिति पैदा न हो।

रिपोर्ट - रवि शंकर