Patna News - पटना मेयर सीता साहू के बेटे के खिलाफ केस खत्म, महिला पार्षद ने लगाया था छेड़खानी का आरोप

Patna News - पटना मेयर सीता साहू के बेटे के खिलाफ केस खत्म,

Patna - पटना मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर कुमार के खिलाफ छह साल पुराने मामले को आपसी समझौते के बाद खत्म कर दिया गया है। शिशिर कुमार पर महिला वार्ड पार्षद पिंकी कुमारी और उनके पति ने छेड़खानी का मामला दर्ज कराया था। इसकी जानकारी खुद शिशिर कुमार ने सोशल मीडिया पर दी है।

शिशिर ने लिखा कि ‘वर्ष 2019 में नगर निगम की बैठक के दौरान हुए विवाद के उपरांत पूर्व वार्ड पार्षद(वार्ड  21) श्रीमती पिंकी कुमारी जी एवं उनके पति श्री रंजीत कुमार जी द्वारा मेरे अलावा सशक्त स्थाई समिति के सदस्य डॉ. इन्द्रदीप कुमार चंद्रवंशी(वार्ड 48) जी एवं वार्ड पार्षद(वार्ड 47) श्री सतीश गुप्ता जी के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी गई थी। 

आज आपसी सहमति के बाद उस केस को खत्म करा दिया गया है। समन्वय के लिए हम सभी का आभार व्यक्त करते हैं।‘

Nsmch

क्या था पूरा मामला

2019 में पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर कुमार ने वार्ड पार्षद पिंकी कुमारी के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है। बुधवार काे शिशिर के बयान पर कदमकुआं थाना में केस दर्ज किया गया।   शिशिर ने दर्ज केस में पिंकी पर रंगदारी, धमकी देने और गाली-गलौज करने का एफआईआर कराया है। पिंकी ने शिशिर पर मंगलवार को नगर निगम की बैठक में छेड़खानी व अश्लील इशारा करने के बाबत केस किया था।