PATNA - गुरू गोविंद सिंह सदर अस्पताल के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बिहार में आज से जननी एवं बाल स्वास्थ्य हेतु जच्चा किट योजना का शुरुआत कर दिया है। योजना की शुरुआत होने के साथ ही बच्चों के माताओं के बीच जच्चा बच्चा किट का वितरण भी किया गया।
इस किट में प्रसूता महिला हेतु 11प्रकार की औषधि, शिशु हेतु 04 प्रकार की औषधि, 6 प्रकार की पोषाहार सामग्री जिसमें कांफेड द्वारा उपलब्ध सुधा घी, स्पेशल खिचड़ी, राइस खीर, नमकीन दलिया प्री मिक्स शामिल है। साथ ही मातृ शिशु स्वास्थ्य संबंधी विवरणिका भी दी गई है। आयोजन स्थल पर उपस्थित गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में जच्चा बच्चा मृत्यु दर में कमी लाने के लिए बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग प्रयास रत है।
जच्चा बच्चा मृत्यु दर शून्य
उन्होंने कहा कि इसी प्रयास का देन है कि बिहार में जच्चा बच्चा मृत्यु दर न्यूनतम है। यह योजना पूरे राज्य में लगातार चलता रहेगा, जिसकी शुरुआत यहां से की गई है।। बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग जननी बाल सुरक्षा के तहत मिलने वाली 14 सौ की राशि के साथ जच्चा बच्चा किट दिया जाएगा।
REPORT - VANDANA SHARMA