LATEST NEWS

PATNA NEWS - कोईलवर, छपरा पुलों पर भारी वाहनों का आवागमन रहेगा प्रतिबंधित, बिहटा को भी जाम मुक्त करने की बनी प्लानिंग

PATNA NEWS- पथ निर्माण विभाग की महत्वपूर्ण बैठक में आरा-छपरा और कोइलवर पुल पर भारी वाहनों के आवाजाही पर प्रतिबंध को जारी रखने का फैसला लिया गया है। वहीं बिहटा को भी जाम मुक्त करने को लेकर प्लानिंग पर चर्चा की गई।

PATNA NEWS  - कोईलवर, छपरा पुलों पर भारी वाहनों का आवागमन रहेगा प्रतिबंधित, बिहटा को भी जाम मुक्त करने की बनी प्लानिंग

PATNA - बिहार सरकार में पथ निर्माण मंत्री माननीय  नितिन नवीन जी द्वारा बुधवार को विभागीय कॉन्फ्रेंस हॉल में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान बैठक में विभागीय ACS मिहिर कुमार सिंह जी, BSRDC एमडी शीर्षित कपिल जी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री ने बैठक में सख्त निर्देश दिया कि फिलहाल कोईलवर पुल, छपरा पुल आदि पुलों पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए डीएम और परिवहन विभाग को भी निर्देश दिया गया है। 

इसके अलावा बैठक में मुख्यमंत्री जी की प्रगति यात्रा में शामिल किए गए योजनाओं को तेजी से करने को लेकर आदेश दिया। साथ ही सभी परियोजनाओं को तय समय सीमा के अंदर पूरा करने का सख्त निर्देश दिया। नितिन नवीन ने कहा कि NDA सरकार में चारों दिशाओं में विकास हो रहा है। पूर्व से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक कनेक्टिविटी को बढ़ाने में सरकार दिन रात काम कर रही है। राज्य में नई सड़कों का निर्माण और उनका चौड़ीकरण हमारी प्राथमिकता है। 

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सिर्फ बेहतर सड़क और पुल-पुलियों का निर्माण ही नहीं बल्कि उसका अच्छे से मेंटेनेंस करना भी है। वहीं, उन्होंने कहा कि सड़कों के रख रखाव नीति के तहत जिन्हें जिम्मेवारी दी गयी है, उन सभी की सतत निगरानी रखनी होगी। रख रखाव को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जो लापरवाही बरतेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

वहीं, बैठक में उन्होंने बताया कि बिहटा में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए NHAI को अहम दिशा निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि विशुनपुरा बाईपास का निर्माण युद्ध स्तर से किया जा रहा है।  साथ ही बिहटा चौराहा पर चौड़ीकरण का कार्य सम्पन्न कर लिया गया है, जिससे यातायात में सुगमता आई है। इसके अलावा बिहटा चौराहा से परेव के बीच का 4 लेन चौड़ीकरण का कार्य प्रगति पर है। 

वहीं, ट्रैफिक परिचालन सामान्य बनाये रखने के लिए जगह-जगह पर सर्विस रोड का निर्माण तथा Crash Barrier लगाकर Existing Carriageway को बांटा गया है। साथ ही डायभर्सन की उचित व्यवस्था की गई है एवं सूचना बोर्ड का प्रावधान भी IRC मानक के अनुरूप किया गया है। बिहटा चौक पर अतिक्रमण हटाने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है। 

इसके अतिरिक्त बिहटा चौक पर लगने वाले जाम को दूर करने हेतु सरकार के स्तर से नियमित रूप से समीक्षा की जा रही है। इसी क्रम में वैकल्पिक मार्ग के रूप में विकसित करने हेतु नगहर (NH-139) से कैनाल बैंक होते हुए बिहटा चौक के पास NH-922 को जोड़ने वाली पथांश का तकनीकी अध्ययन कराया जा रहा है।

REPORT - VANDANA SHARMA

Editor's Picks