कानून से ऊपर कोई नहीं! लालू परिवार पर आरोप तय होने और बंगाल में साक्ष्य मिटाने की कोशिश पर सांसद अरुण भारती का बड़ा प्रहार

सांसद अरुण भारती ने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान कई ज्वलंत मुद्दों पर अपनी राय रखी। लालू परिवार पर आरोप तय होने से लेकर पश्चिम बंगाल में छापेमारी और खुद के 'लापता' पोस्टरों पर उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया

कानून से ऊपर कोई नहीं! लालू परिवार पर आरोप तय होने और बंगाल

Patna - सांसद अरुण भारती ने लालू परिवार पर कोर्ट के फैसले, ममता बनर्जी के करीबियों पर रेड और जमुई में अपने 'लापता' होने के पोस्टरों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, और मीसा भारती सहित परिवार के अन्य सदस्यों पर 'लैंड फॉर जॉब' मामले में आरोप तय होने पर भारती ने कहा, "यह कोर्ट की प्रक्रिया है। जब मामला न्यायालय के संज्ञान में हो और विचारधीन (Sub-judice) हो, तो उस पर अधिक टिप्पणी करना सही नहीं है। न्यायालय का जो भी फैसला होगा, वह सभी को मान्य होना चाहिए।"

ममता बनर्जी के आईपैक (I-PAC) पर रेड : 

पश्चिम बंगाल में हुई छापेमारी पर उन्होंने विपक्षी दलों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों के काम में बाधा डालना गलत है। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, "खबरें हैं कि दस्तावेज जलाए गए हैं। साक्ष्यों को मिटाने की कोशिश और जांच में व्यवधान डालना सरासर गलत है। अगर आपत्ति है तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाएं।"

जमुई में 'लापता' होने के पोस्टर : 

अपने संसदीय क्षेत्र जमुई में 'सांसद लापता' के पोस्टर लगने पर उन्होंने बड़ी शालीनता से जवाब दिया। भारती ने कहा, "चुनाव और पार्टी कार्यों की व्यस्तता के कारण मैं कुछ समय क्षेत्र से बाहर रहा। जनता ने पोस्टर लगाए, यह उनका मेरे प्रति प्यार है। वे मुझे याद कर रहे थे, और मैं जल्द ही उनके बीच मौजूद रहूंगा।"

REport - ranjit