LATEST NEWS

Road Accident : सांसद पप्पू यादव की रिश्तेदार सड़क हादसे की हुई शिकार, दो महिला समेत 4 की मौत, महाकुंभ से लौट रहे थे मृतक

Road Accident : बिहार के पूर्णिया से सासंद पप्पू यादव की रिश्तेदार सड़क दुर्घटना में शिकार हो गई है। इस घटना में पूर्णिया सांसद की रिश्तेदार सहित 4 लोगों की मौत हो गई है...

road accident
road accident in Ghazipur - फोटो : social media

Road Accident : यूपी के गाजीपुर के बिरनो थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जब महाकुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन हाईवे पर खड़े ट्रेलर से टकरा गई। इस हादसे में दो महिलाओं और दो पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे का कारण बनी तेज रफ्तार और चालक को आई नींद

प्रारंभिक जांच के अनुसार दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार और चालक को आई नींद बताई जा रही है। हादसे के वक्त चालक सलाउद्दीन को झपकी आ गई थी, जिसके बाद कार में मौजूद दीपक झा ने गाड़ी चलाना शुरू किया, लेकिन संतुलन बिगड़ने से वाहन खड़े ट्रेलर से जा टकराया।

मृतकों की पहचान

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की रिश्तेदार डॉ. सोनी यादव, गायत्री देवी, विपिन मंडल और चालक सलाउद्दीन के रूप में हुई है। दीपक झा गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

तीन घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

हादसे की सूचना मिलते ही कासिमाबाद क्षेत्राधिकारी, सदर एसडीएम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। कार में फंसे शवों को निकालने के लिए जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से तीन घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। स्थानीय लोगों ने भी बचाव कार्य में सहयोग दिया।

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव

पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। इस हादसे ने एक बार फिर हाईवे पर खड़े ट्रकों और लापरवाही से वाहन चलाने की गंभीर समस्या को उजागर कर दिया है।

Editor's Picks