Tejashwi Yadav Son - तेजस्वी यादव के पुत्ररत्न प्राप्ति पर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने दी मुबारकबाद, नन्हे भतीजे को दिया ढेर सारा प्यार
Tejashwi Yadav Son - तेजस्वी यादव को पुत्ररत्न की प्राप्ती पर मुुकेश सहनी ने उन्हें मुबारकबाद दी है। सहनी ने इसके साथ नन्हे भतीजे को भी आशीर्वाद और ढेर सारा प्यार दिया है।

Patna - बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के पुत्ररत्न की प्राप्ति के लिए विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने मुबारकबाद दी है। पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने अपने फेसबुक वॉल पर तेजस्वी यादव को मुबारकबाद देते हुए लिखा, "नेता प्रतिपक्ष और मेरे छोटे भाई तेजस्वी यादव को पुत्र रत्न प्राप्ति पर दिली मुबारकबाद।"
उन्होंने आगे ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव के जीवन में खुशियां और भी बढ़ें, और उनका परिवार सदा मुस्कुराता रहे। नन्हे भतीजे को भी उन्होंने ढेर सारा प्यार दिया है। वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने भी तेजस्वी यादव के पुत्ररत्न की प्राप्ति पर बधाई दी है। उन्होंने कहा पिता और पुत्र का जीवन खुशियों से भरा रहे, यही कामना है।