PATNA - विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने मसौढ़ी-नौबतपुर मार्ग पर स्थित धनीचक मोड़ के पास ट्रक और ऑटो में हुई टक्कर के बाद 7 लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। वे मृतक के परिजनों से मुलाकात करने उनके गांव पहुंचे और शोकसंतप्त परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया।
उन्होंने कहा कि यह बड़ी घटना है और काफी दुखद है। लेकिन, अभी तक जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी या पटना के जिलाधिकारी तक यहां नहीं पहुंचे हैं। लोग लगातार इसकी मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरे इलाके में मातम पसरा है। उन्होंने कहा कि सात शव मिल चुके हैं, आशंका है कि दो से तीन लोग अभी भी दबे हुए हैं।
श्री सहनी ने मृतक के आश्रितों के लिए प्रावधान के मुताबिक मुआवजे की मांग करते हुए कहा कि मुआवजा जल्द मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रावधान के मुताबिक पांच लाख रुपये आश्रितों को मिलना चाहिए। इससे पहले भी इस स्थान पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन अब तक यहां कोई उपाय नहीं किया गया।
श्री सहनी ने कहा कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी अब तक जिलाधिकारी का नहीं आना यहां की लापरवाही को दर्शाता है। सरकार सही ढंग से काम नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि यह इलाका भी पटना से बहुत दूर नहीं है और लोग जिलाधिकारी के आने की मांग भी कर रहे हैं।
मृतकों में अधिकांश मजदूर वर्ग के लोग थे।मृतकों में डोरीपर निवासी मतेंद्र बिंद (25), विनय बिंद(30), उमेश बिंद(38),रमेश बिंद (52) और हांसाडीह निवासी ऑटो ड्राइवर सुशील कुमार (35) शामिल हैं।