LATEST NEWS

Bihar Crime:पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता कार्बाइन और पांच जिंदा कारतूस के साथ तीन को दबोचा

Patna Crime News:पटना पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक देसी कार्बाइन और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

Bihar Crime:पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता कार्बाइन और पांच जिंदा कारतूस के साथ तीन को दबोचा
एक देसी कार्बाइन और पांच जिंदा कारतूस बरामद- फोटो : Reporter

N4N डेस्क: राजधानी में बढ़ते अपराध के बीच पटना पुलिस ने अपरधियों के खिलाफ सघन अभियान शुरू कर दिया है. इसी अभियान के तहत दानापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने नासरीगंज के निवासी तीन युवकों को धर दबोचा. पकडे गए युवकों की निशान देही पर पुलिस ने एक देसी कार्बाइन और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया है.इस बात की जानकारी दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने एक प्रेस वार्ता में दी है. 


एएसपी  दानापुर ने  बताया  की पकडे गए अभियुक्तों को कार्बाइन जेल में बंद कुख्यात अपराधी रवि गोप ने किसी व्यक्ति की हत्या करने के लिए  मुहैया करवाई थी। उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार अपराधियों के लिए सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दानापुर थाना क्षेत्र के बिस्कुट मोड़ से तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक देशी कार्बाइन के साथ ही पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों नासरीगंज प्राचीन मंदिर वार्ड नंबर 19 के रहने वाले हैं, जिसको लेकर पुलिस के द्वारा कांड संख्या 199/25 दर्ज की गई है। पूछताछ के क्रम में पता चला है कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से मिला कार्बाइन कुख्यात रवि गोप की है, जो फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है। वहीं, इसमें शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Editor's Picks