Bihar Politics: निषादों को कब मिलेगा आरक्षण ? पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले मुकेश सहनी ने पूछा सवाल
Bihar Politics: पीएम मोदी के बिहार आगमन से पहले राज्यभर की सियासत गरमाई हुई है। इसी बीच वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने पीएम मोदी से सवाल किया है। पढ़िए आगे...

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर आने वाले हैं। पूर्णिया से पीएम मोदी बिहार के लोगों को बड़ी सौगात देंगे। वहीं पीएम मोदी के आगमन से वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने पीएम मोदी से कई सवाल किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज बिहार के दौरे से पहले वीआईपी ने निषाद आरक्षण को लेकर सवाल पूछा है।
वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि प्रधानमंत्री जी आप बिहार आएं स्वागत है लेकिन निषादों को आरक्षण कब देंगे इस सवाल का जवाब भी दे दें। उन्होंने कहा कि आखिर बिहार के निषादों का क्या गुनाह है कि अन्य कई राज्यों में निषादों को आरक्षण मिलता है लेकिन बिहार के निषाद आज भी आरक्षण की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं।
उन्होंने पीएम मोदी और भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि इस चुनाव में निषाद इस सौतेलेपन का जवाब एनडीए से जरूर चुकता करेंगे। इस बार एनडीए सरकार को हटाकर आपको इसका एहसास कराएंगे कि निषाद अब केवल वोट देने वाले ही नहीं सत्ता में भागीदारी निभाने वाले भी बनेंगे।