Patna News - पटना में 100 वाटर एटीएम लगाएगा नगर निगम, रैन बसेरों में होगा रात्रि खाने का इंतजाम, दैनिक मजदूरों के पारश्रमिक में बढ़ोतरी
Patna News -पटना नगर निगम ने दैनिक मजदूरों के पारिश्रमिक में बढ़ोतरी करने को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही पेयजल के लिए 100 जगहों पर वाटर एटीएम लगाए जाएंगे।

Patna - पटना में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए नगर निगम द्वारा 100 वाटर एटीएम लगाए जाएंगे. आज नगर नगर की स्थायी समिति की बैठक में इसके लिए मंजूरी प्रदान की गई। इसके अलावा कई मोहल्ले में सीसी सड़क निर्माण पर भी सहमति बनी है।
सीएसआर फंड का होगा इस्तेमाल
शहर में 100 वाटर एटीएम लगाने के लिए नगर निगम द्वारा हुडको से मिले सीएसआर फंड का इस्तेमाल किया जाएगा। बताया गया कि यह वाटर एटीएम शहर के प्रमुख जगहों पर लगाए जाएंगे।
दैनिक कर्मियों के पारिश्रमिक बढ़ी
बैठक में सबसे बड़ा फैसला दैनिक श्रमिकों के पारिश्रमिक को लेकर हुआ। स्थायी समिति ने उनके मजदूरी बढ़ाने को अपनी मंजूरी दी।
नगर निगम की बैठक में रैन बसेरों में रात्रि भोजन की सुविधा भी शुरू करने पर सहमति बनी है। इसके अलावा योग एंव प्राणायम के लिये आर्ट ऑफ लिविंग को जगह देने पर स्वीकृति दी गई है.