बृज बिहारी हत्याकांड के दोषी मुन्ना शुक्ला बीमार: जिस IGIMS में हुई थी मंत्री की हत्या, वहीं चल रहा है बाहुबली का इलाज
इलाज के लिए भागलपुर जेल से राजधानी लौटे मुन्ना शुक्ला रेटिना में तकलीफ के बाद बेऊर जेल लाए गए पूर्व विधायक, मोतियाबिंद की होगी सर्जरी।
बिहार के पूर्व बाहुबली विधायक विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला की अचानक तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई है। स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते उन्हें इलाज के लिए पटना लाया गया है। वर्तमान में उनका उपचार पटना के प्रतिष्ठित संस्थान आईजीआईएमएस (IGIMS) में चल रहा है। जेल प्रशासन और डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।
भागलपुर से बेऊर जेल किए गए शिफ्ट
जेल सुपरिटेंडेंट के अनुसार, मुन्ना शुक्ला को मुख्य रूप से आंख के रेटिना में तकलीफ हुई है। करीब 15 दिन पहले उन्होंने आंख में तेज दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उनका प्राथमिक उपचार भागलपुर में ही कराया गया था। हालांकि, स्थिति में सुधार न होने और बेहतर चिकित्सा सुविधाओं की आवश्यकता को देखते हुए उन्हें भागलपुर जेल से पटना की बेऊर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है।
IGIMS में होगा मोतियाबिंद का ऑपरेशन
पटना लाए जाने के बाद मुन्ना शुक्ला का सघन चिकित्सा परीक्षण किया गया है। डॉक्टरों ने उनकी आंखों की स्थिति को देखते हुए मोतियाबिंद के ऑपरेशन की सलाह दी है। अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, ऑपरेशन की तैयारियां की जा रही हैं और जल्द ही उनकी आंखों की सर्जरी संपन्न होगी। सुरक्षा के लिहाज से अस्पताल परिसर और उनके वार्ड के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
बृज बिहारी हत्याकांड में काट रहे हैं उम्रकैद की सजा
मुन्ना शुक्ला वर्तमान में पूर्व मंत्री बृज बिहारी प्रसाद की हत्या के मामले में सजायाफ्ता हैं। साल 1998 में हुई इस सनसनीखेज हत्या के मामले में हाईकोर्ट ने उन्हें दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। हालांकि उन्होंने इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में समीक्षा याचिका (Review Petition) भी दायर की थी, लेकिन शीर्ष अदालत ने हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा, जिसके बाद से वे जेल में हैं।
1998 का वह खौफनाक हत्याकांड जिसने दहला दिया था बिहार
यह मामला साल 1998 का है, जब तत्कालीन मंत्री और राजद के कद्दावर नेता बृज बिहारी प्रसाद की हत्या पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल में ही इलाज के दौरान कर दी गई थी। इस हाई-प्रोफाइल हत्याकांड में मुन्ना शुक्ला के अलावा उत्तर प्रदेश के कुख्यात डॉन श्रीप्रकाश शुक्ला, राजन तिवारी, मंटू तिवारी और सतीश पांडेय जैसे नामों का जिक्र सामने आया था। इत्तेफाक की बात है कि आज मुन्ना शुक्ला उसी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं।
चुनाव से पहले सुरक्षा कारणों से किया गया था स्थान परिवर्तन
राजनीतिक और सुरक्षा दृष्टिकोण से मुन्ना शुक्ला प्रशासन के लिए हमेशा चर्चा का विषय रहे हैं। विधानसभा चुनाव से कुछ समय पहले ही उन्हें प्रशासनिक आदेश पर पटना की बेऊर जेल से भागलपुर जेल शिफ्ट किया गया था। अब स्वास्थ्य कारणों और चिकित्सा विशेषज्ञों की सलाह पर उन्हें एक बार फिर राजधानी लाया गया है। पुलिस प्रशासन इस पूरी प्रक्रिया के दौरान पूरी सतर्कता बरत रहा है।