पटना में हत्या, युवक को घर से बुलाया, खिलाया-पिलाया और फिर मारी गोली, परिजनों ने बताया किसने रची साजिश

पटना में हत्या, युवक को घर से बुलाया, खिलाया-पिलाया और फिर म

BADH/MOKAMA - बाढ़ थाना अंतर्गत राणाबिघा में आपसी विवाद में चली गोली जिसमें एक व्यक्ति को इलाज के दौरान हुई मौत। मृतक की पहचान मोनू कुमार, ग्राम राणा बीघा निवासी के रूप में की गई। मृतक के परिजनों का कहना है कि मोनु घर में था फिर गांव के एक व्यक्ति बंटी कुमार के द्वारा दोपहर को किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा बुलवाया गया और गांव के ही खंडा के तरफ बुलाकर खिला-पिला कर गोली मारकर हत्या कर दिया गया। स्थानीय लोग को मिली जानकारी पर आनन फानन में मोनू कुमार को अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ लाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।

वहीं बाढ़ एसडीपीओ 1 आनंद कुमार सिंह को मिली जानकारी पर अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई, सीडीपीओ 1 आनंद कुमार सिंह का कहना है कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं पीड़ित परिजन बता रहे हैं कि गांव के ही बंटी कुमार के द्वारा और उनके साथ कुछ अन्य लोगों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है।

 फिलहाल पुलिस गिरफ्तारी हेतु छापेमारी कर रही है और घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को सूचना दी गई है और अग्रतर जांच में जुटी हुई है।

बाढ़ से रविशंकर कुमार की रिपोर्ट।