बिहार के युवाओं को शेयर बाजार और निवेश का पाठ पढ़ाएगा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज; 'स्टूडेंट स्किलिंग प्रोग्राम' के लिए नीतीश सरकार ने एमओयू को दी मंजूरी
Student Skilling Programme - बिहार के छात्रों और युवाओं को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के सहयोग से वित्तीय बाजार और निवेश की बारीकियां सिखाई जाएंगी। इसके लिए वित्त विभाग ने एक अहम समझौते (MoU) को मंजूरी दे दी है।
Patna - बिहार सरकार ने राज्य के युवाओं के कौशल विकास और उन्हें वित्तीय रूप से साक्षर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की है। वित्त विभाग ने बिहार के युवाओं के सशक्तिकरण और हुनर विकास के लिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (NSEIL), मुंबई के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर करने की स्वीकृति दे दी है। इस समझौते का मुख्य उद्देश्य युवाओं को शेयर बाजार और निवेश की दुनिया की सही समझ प्रदान करना है।
इस पहल के तहत राज्य में 'विद्यार्थी कौशल कार्यक्रम' (Student Skilling Programme) संचालित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का खाका इस तरह तैयार किया गया है कि युवाओं को आधुनिक वित्तीय तकनीकों और निवेश के सुरक्षित तरीकों की जानकारी मिल सके। इसके लिए 'ऑनलाइन वेबिनार' और 'ऑफलाइन सेमिनार' दोनों माध्यमों का उपयोग किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक छात्रों तक पहुंच बनाई जा सके।
सरकार का लक्ष्य केवल छात्रों तक सीमित रहना नहीं है, बल्कि इस कार्यक्रम के जरिए आम लाभुकों और व्यावसायिक लोगों को भी जागरूक करना है। इन प्रशिक्षण सत्रों के माध्यम से 'निवेशक जागरूकता' (Investor Awareness) बढ़ाई जाएगी, जिससे बिहार के युवा और पेशेवर लोग अपनी पूंजी का सही प्रबंधन करना सीख सकेंगे और आर्थिक रूप से सशक्त बन सकेंगे।
