बेटी की कराह सब खत्म कर देगा': रोहिणी आचार्य के ऐलान पर JDU ने साधा निशाना, नीरज कुमार ने लालू यादव को बताया 'धृतराष्ट्र'

बेटी की कराह सब खत्म कर देगा': रोहिणी आचार्य के ऐलान पर JDU

Patna -  बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के भीतर पारिवारिक कलह सतह पर आ गया है। लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर राजनीति और परिवार से सारे रिश्ते खत्म करने की घोषणा कर दी है, जिससे राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। इस घोषणा के साथ ही, रोहिणी ने पार्टी के भीतर किसी संजय यादव पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। इस घटनाक्रम ने सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को आरजेडी पर हमलावर होने का मौका दे दिया है।

जेडीयू का तंज: लालू यादव 'धृतराष्ट्र', राबड़ी देवी चुप

रोहिणी आचार्य के भावनात्मक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोला है। नीरज कुमार ने लालू यादव की तुलना 'धृतराष्ट्र' से की और कहा कि उन्हें अपने बेटे (तेजस्वी यादव) के अलावा कुछ नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि "जिसने भाई की कलाई में राखी बांधी, आज उसकी कराह निकल रही है। और लालू जी खामोश हैं।" नीरज कुमार ने राबड़ी देवी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि वह "सब जानते हुए भी चुप हैं।"

किडनी देने वाली बेटी के लिए आवाज क्यों नहीं?

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू यादव से भावुक अपील करते हुए कहा कि वह परिवार के मुख्य न्यायाधीश हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर वह उस बेटी रोहिणी के लिए आवाज नहीं उठाएंगे, जिन्होंने अपनी किडनी देकर उनकी प्राण रक्षा की, तो कौन उठाएगा? नीरज कुमार ने लालू यादव को यह समझने की सलाह दी कि एक बेटी का दर्द या 'कराहा' कैसा होता है। उन्होंने चेतावनी दी कि लालू यादव का राजनीतिक कुनबा बिखर चुका है, और अगर वह इसी तरह धृतराष्ट्र बने रहे, तो उनका परिवार भी बिखर जाएगा।

'बाहरी' संजय यादव पर नीरज कुमार का तंज

नीरज कुमार ने रोहिणी आचार्य द्वारा लगाए गए आरोपों में उल्लेखित संजय यादव को लेकर भी तंज कसा। उन्होंने लालू परिवार को सलाह दी कि "बिहार में टेलेंट की कमी नहीं है, बाहर जाना बंद करें।" यह इशारा सीधे तौर पर पार्टी के रणनीतिकार माने जाने वाले संजय यादव की तरफ था। तंज कसते हुए उन्होंने आगे जोड़ा कि "बाहर के जेल में जाना हो तो बात अलग है।" जेडीयू के इस बयान ने आरजेडी के भीतर बाहरी लोगों के दखल को लेकर चल रही चर्चाओं को हवा दे दी है।

रोहिणी आचार्य ने किया था बड़ा ऐलान

गौरतलब है कि बिहार चुनाव के नतीजे आने के तुरंत बाद, रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था। इस पोस्ट में उन्होंने राजनीति और लालू परिवार से अपने सारे रिश्ते खत्म करने की घोषणा की थी, साथ ही उन्होंने 'संजय यादव' पर गंभीर आरोप लगाए थे। किडनी दान करने वाली रोहिणी आचार्य का यह कदम लालू परिवार के लिए एक बड़ा निजी और राजनीतिक झटका माना जा रहा है।

रिपोर्ट - नरोत्तम कुमार