Neha Singh Rathore: भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ सीजफायर तो भड़की नेहा सिंह राठौर, जनरल डायर से की पीएम मोदी की तुलना...
Neha Singh Rathore: नेहा सिंह राठौर से भारत पाकिस्तान सीजफायर पर गाना गाते हुए पीएम मोदी पर हमला बोला है। नेहा सिंह ने पीएम मोदी की तुलना जनरल डायर से की है।

Neha Singh Rathore: भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर हुआ तो भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ गुस्से में आ गई। नेहा सिंह राठौर ने ऑपरेशन सिंदूर और भारत पाकिस्तान सीजफायर को लेकर नया गाना गा दिया। यही नहीं नेहा सिंह गाने के माध्यम से ना सिर्फ पीएम मोदी पर हमला बोला बल्कि पीएम मोदी की तुलना जनरल डायर से कर दी। नेहा सिंह ने सीजफायर की घोषणा डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा किए जाने पर भी सवाल खड़ा किया। वहीं यूजर्स का एक बड़ा वर्ग नेहा सिंह के इस हरकत से गुस्से में है और अपना आक्रोश भी दिखा रहा है। एक यूजर्स ने नेहा सिंह के ही पोस्ट को शेयर कर उनसे सवाल पूछ लिया। यूजर्स Gems of Himachal ने नेहा सिंह के पोस्ट जिसमें #SayNoToWar लिखा है उसका शेयर किया और लिखा ,"तेरी बेशर्मी को देख इतना ही कहूंगा कोई तेरा जैसा ना हो"।
पीएम मोदी पर नेहा का तंज
बता दें कि, नेहा सिंह राठौर आए दिन पीएम मोदी और उनकी सरकार पर हमला बोलते रहती है। जब पहलगाम हमला हुआ था तो नेहा सिंह राठौर ने इसके लिए पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराया था। उस वक्त नेहा सिंह राठौर पर देशद्रोही बयान देने के आरोप में एफआईआर भी दर्ज हुआ था। अपने इस नए गाने में उन्होंने अपना पक्ष साफ करते हुए कहा कि उनके द्वारा गाया गया गाना तंज है इसलिए उनपर एफआईआर दर्ज ना हो।
जनरल डायर से की पीएम मोदी की तुलना
नेहा सिंह राठौर ने इस गाने में पीएम मोदी की तुलना जनरल डायर से की है। गाने के एक लाइन में नेहा सिंह ने कहा कि, बेटी और किसान के लिए पीएम मोदी जनरल डायर बन गए हैं। नेहा सिंह ने अपने तंज भरे इस गाने के साथ लिखा है कि चौकीदार कायर बा...। नेहा सिंह राठौर के इस गाने को सुन कई यूजर्स भड़क गए हैं। यूजर्स नेहा सिंह के ऊपर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब युद्ध जैसे हालात बनते हैं तो नेहा सिंह कहती है #saynotowar और अब इन्हें सीजफायर से भी तकलीफ हो रही है।
भड़के यूजर्स, कड़ी कार्रवाई की मांग
एक यूजर्स ने लिखा कि"नेहा जी ने ही मांग रखी थी say bo to war अब जब युद्ध रुक गया तो गाना गा रही हैं ऐसा रंग तो गिरगिट भी नहीं बदलता होगा कभी आतंकवादियों को सर मांगती हैं कभी युद्ध रोकने की बात कहते हैं जब युद्ध रुक जाता है तो उनका दर्द होने लगता है और वह दर्द गाना बनकर निकल जाता है ऐसा लगता है कि किसी की रिमोट कंट्रोल हो गई हैं जो वह कहता है वही करती हैं जैसे कोई बंदरिया का नाच नचाता वैसे ही किसी की इशारे पर नाच रहे हैं आप लोग क्या कहते हैं"।
कौन था जनरल डायर
कर्नल रेजिनाल्ड एडवर्ड हैरी डायर जिसे जनरल डायर के नाम से भी जाना जाता है। ब्रिटिश सेना का एक अधिकारी था जिसे अस्थाई ब्रिगेडियर जनरल बनाया गया था जो पंजाब के अमृतसर शहर में जलियांवाला बाग़ नरसंहार के लिए उत्तरदायी था। जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद डायर को पद से हटा दिया गया था तथा ब्रिटेन और भारत दोनों में व्यापक रुप से निंदा का पात्र बना, लेकिन वह ब्रिटेन में कुछ ब्रिटिश राज से संबंधित लोगों के दरम्यान एक प्रसिद्ध नायक बन गया। कुछ इतिहासकारों का मानना है कि यह दुर्घटना भारत में ब्रिटिश राज के अंत के लिए एक निर्णायक क़दम था।
जलियांवाला बाग हत्याकांड क्या है
जलियांवाला बाग हत्याकांड 13 अप्रैल 1919 को अमृतसर के जलियांवाला बाग में हुआ था। यह घटना उस समय हुई जब एक शांतिपूर्ण सार्वजनिक बैठक में लोग इकट्ठा हुए थे। रॉलेट एक्ट और भारतीय स्वतंत्रता समर्थक कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में वार्षिक बैसाखी मेले के दौरान यह भीड़ जमा हुई थी। इस दौरान जनरल माइकल ओ'डायर के नेतृत्व में ब्रिटिश सेना ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं, जिससे कई लोग मारे गए और घायल हुए। कई लोग अपनी जान बचाने के लिए वहां मौजूद कुएं में कूद गए थे।