Bihar Politics: तेजस्वी की बिहार यात्रा के लिए राबड़ी आवास पहुंचा नया बस, यहां से शुरु होगा नेता प्रतिपक्ष का सफर
Bihar Politics: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जल्द ही बिहार यात्रा पर निकलने वाले हैं। तेजस्वी की यात्रा को लेकर तैयारी शुरु हो गई है। राबड़ी आवास पर नया बस भी आया है। इसी बस से तेजस्वी यात्रा करेंगे।
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक बार फिर एक्टिव होने वाले हैं। करीब एक महीने के बाद तेजस्वी यादव विदेश दौरे से वापस आए हैं। हालांकि फिलहाल तेजस्वी पटना नहीं पहुंचे हैं। लेकिन पटना में उनकी अगली राजनीतिक गतिविधि की तैयारियां शुरु हो गई है। दरअसल, खरमास के बाद तेजस्वी यादव बिहार यात्रा पर निकलने वाले हैं। तेजस्वी यादव की यात्रा की तैयारी लगभग पूरी हो गई है।
राबड़ी आवास पहुंचा नया बस
इसी कड़ी में आज राबड़ी आवास के बाहर एक नए वाहन को देखा गया है। सूत्रों की मानें तो यह वाहन तेजस्वी यादव की यात्रा के लिए मंगाई गई है। हाल ही में 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास के अंदर वाहन को जाते हुए देखा गया है। बताया जा रहा है कि तेजस्वी इसी वाहन से बिहार यात्रा पर निकलेंगे। तेजस्वी यादव की प्रस्तावित यात्रा संगठनात्मक मजबूती पर केंद्रित होगी। राबड़ी आवास से तेजस्वी इसी बस पर सवार होकर अपनी यात्रा शुरु करेंगे। वहीं उनके कार्यक्रम को लेकर शेड्यूल जल्द ही जारी होगा।
तेजस्वी संगठनात्मक पदाधिकारियों से करेंगे मुलाकात
बताया जा रहा है कि इस यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव राजद के जिला अध्यक्षों, प्रखंड अध्यक्षों, प्रधान महासचिवों समेत नए और पुराने संगठनात्मक पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। वे इनके साथ विस्तार से बातचीत कर जमीनी हालात की जानकारी लेंगे। इसके साथ ही वे जनता के बीच जाकर यह मुद्दा उठाएंगे कि बिहार में जनादेश के साथ कैसे कथित तौर पर “छेड़छाड़” की गई। तेजस्वी 10 जनवरी को पटना लौटेंगे और खरमास के बाद वो नए बस से यात्रा पर निकलेंगे।
खरमास बाद यात्राओं की दौर शुरु
वहीं दूसरी ओर सीएम नीतीश भी एक्टिव मोड पर हैं और खरमास के बाद सीएम नीतीश भी यात्रा पर निकलेंगे। जानकारी अनुसार सीएम नीतीश कुमार चुनाव के बाद एक व्यापक यात्रा पर निकलेंगे। इस दौरान उनके साथ सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। यात्रा का मुख्य उद्देश्य उन विकास और कल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण करना है, जिनका उन्होंने पहले शिलान्यास किया था। मुख्यमंत्री जमीन पर जाकर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे और अधिकारियों से सीधे फीडबैक लेंगे। कुल मिलाकर, बिहार में एक बार फिर सियासी गतिविधियां तेज होने वाली हैं और आने वाले दिनों में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की यात्राएं राज्य की राजनीति को नया मोड़ दे सकती हैं।
पटना से रंजन की रिपोर्ट