Bihar Cabinet Meeting: बिहार में नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक कल, इन प्रस्तावों पर लगेगी मुहर, सीएम नीतीश देंगे बड़ी सौगात

Bihar Cabinet Meeting: बिहार में नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक कल यानी मंगलवार को होनी है। पहली कैबिनेट की बैठक में इन प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। साथ ही सीएम बड़ी सौगात भी दे सकते हैं।

सीएम नीतीश
नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक कल - फोटो : social media

Bihar Cabinet Meeting: बिहार में नई सरकार की गठन हो चुकी है। सीएम नीतीश ने रिकॉर्ड 10वीं बार सीएम पद की शपथ ली है। सीएम नीतीश के साथ अन्य 26 लोगों ने मंत्री पद की शपथ ली। सभी मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है। सीट बंटवारे के बाद अब सभी मंत्री अपने अपने विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। गृह मंत्रालय 20 सालों के बाद सीएम नीतीश ने सहयोगी को सौंपा है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के पास गृह विभाग है। सम्राट चौधरी आज पदभार संभाल सकते हैं। वहीं इसी बीच सियासी गलियारे से ब़ड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी अनुसार कल यानी मंगलवार को सीएम नीतीश के नई कैबिनेट की बैठक होनी है।  

नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक कल

बता दें कि नीतीश 10.0 की यह पहली कैबिनेट बैठक होगी। बैठक में सीएम नीतीश कई अहम फैसले लेंगे। मिली जानकारी अनुसार मंगलवार की सुबह 11 बजे कैबिनेट की बैठक होगी। इस बैठक में विधानसभा सत्र बुलाने के प्रस्ताव पर मुहर लगने की संभावना जताई जा रही है। साथ ही इस बैठक में विकास और रोजगार जैसे प्रमुख मुद्दों पर भी मंथन की संभावना है। बता दें कि सीएम नीतीश ने दावा किया है कि अगले पांच सालों में वो 1 करोड़ लोगों को रोजगार देंगे।