Bihar News: बिहार में अब छात्राएं फ्री में करेंगी JEE-NEET तैयारी, नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, 23 हजार से अधिक लड़कियों को मिलेगा फायदा

Bihar News: बिहार में अब छात्राओं को नि:शुल्क JEE-NEET तैयारी की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए हर छात्रावास में एक स्मार्ट टीवी लगेगा। आइए जानते हैं पूरी खबर

Nitish government
Nitish government big decision- फोटो : social media

Bihar News:  बिहार के इस विद्यालय में अब छात्राओं को फ्री में JEE-NEET की तैयारी कराई जाएगी। यह सुविधा राज्य के 232 कस्तूरबा विद्यालयों में दी जाएगी। दरअसल, बिहार सरकार की ओर से कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं को अब JEE और NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की फाउंडेशन और एडवांस स्तर की तैयारी नि:शुल्क कराई जाएगी। इसके लिए राज्य के 232 कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में पढ़ने वाली कक्षा 9वीं से 12वीं तक की 23,200 छात्राओं को लाभ मिलेगा।

कुल 3.48 करोड़ रुपये की स्वीकृति

इस पहल के तहत प्रत्येक विद्यालय के छात्रावास में स्मार्ट टीवी लगाए जाएंगे। जिनके माध्यम से छात्राओं को आधुनिक तकनीक आधारित शिक्षा दी जाएगी। शिक्षा विभाग ने इस योजना के लिए 3 करोड़ 48 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति और राशि की अवमुक्ति भी कर दी है। संबंधित पत्र विभाग के उप सचिव अमित कुमार पुष्पक के हस्ताक्षर से महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) को भेजा गया है। 

एक छात्रावास में एक स्मार्ट टीवी के लिए खर्च होंगे 1.5 लाख 

जानकारी अनुसार प्रत्येक छात्रावास में एक स्मार्ट टीवी की आपूर्ति पर 1.5 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इस स्मार्ट टीवी के जरिए JEE-NEET की ऑनलाइन वर्चुअल क्लास, रिकॉर्डेड वीडियो, डिजिटल कंटेंट आदि की सुविधा दी जाएगी।

छात्राओं के लिए बड़ा कदम

शिक्षा विभाग का कहना है कि यह पहल सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े तबके की छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण और प्रतिस्पर्धी शिक्षा से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इससे राज्य सरकार द्वारा संचालित कस्तूरबा विद्यालयों की छात्राएं अब इंजीनियरिंग और मेडिकल क्षेत्र की शीर्ष परीक्षाओं की बेहतर तैयारी कर सकेंगी।

आधारभूत संरचना विकास योजना के तहत योजना लागू

यह योजना माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की आधारभूत संरचना विकास योजना के अंतर्गत लागू की गई है। इसका उद्देश्य इन विद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं को आधुनिक संसाधनों से लैस करना और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन उपलब्ध कराना है।