Bihar pension - जेपी आंदोलन से जुड़े सेनानियों के लिए नीतीश सरकार ने खोला खजाना, पेंशन को दोगुना करने का हुआ फैसला

Bihar pension - नीतीश कैबिनेट ने जेपी आंदोलन में जेल गए सेनानियों के पेंशन को दोगुना कर दिया है. जानें पहले कितना मिलता था पेंशन

Bihar pension - जेपी आंदोलन से जुड़े सेनानियों के लिए नीतीश

Patna - बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने जेपी आंदोलन से जुड़े सेनानियों के लिए बड़ी घोषणा की  है।  नीतीश सरकार ने उन्हें मिलनेवाले पेंशन की राशि को दोगुना कर दिया है। इसको लेकर आज नीतीश कैबिनेट ने मंजूरी प्रदान कर दी।

नीतीश कैबिनेट ने अपने फैसले में जेपी आंदोलन में 18-3-74 से 21-3-77 की अवधि में हुए आंदोलन में मीसा/डीआईआर के अधीन एक माह से छह माह एवं छह माह से अधिक समय तक जेल में बंद रहे  व्यक्तियों के सम्मान पेंशन की वर्तमान दर क्रमशः 7500 एवं 15000 में बढ़ोतरी कर  अब इसे 15000 एवं 30000 करने को अपनी मंजूरी दे दी है।

 बता दें नीतीश कुमार खुद जेपी आंदोलन से जुड़े रहे हैं। बिहार में अपनी सरकार बनाने के बाद उन्होंने जेपी आंदोलनकारियों को पेंशन देने की घोषणा की थी।