Bihar News: किसानों की बल्ले-बल्ले, अब सिंचाई के लिए मिलेगी इतने घंटे बिजली, जानिए नीतीश सरकार का क्या है प्लान
Bihar News: नीतीश सरकार ने किसानों के लिए मास्टर प्लान बनाया है। किसानों को अब सिंचाई के लिए बिजली दी जाएगी आइए जानते हैं पूरी खबर....

Bihar News: नीतीश सरकार ने उत्तर बिहार में अल्प वर्षा की स्थिति को लेकर गंभीर है। इसी कड़ी में विकास आयुक्त सह आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सोमवार को उच्चस्तरीय बैठक कर हालात की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि उत्तर बिहार के कृषि फीडरों को प्रतिदिन कम से कम 14 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाए ताकि किसानों को सिंचाई में दिक्कत न हो।
16 जिलों में हुई सामान्य वर्षा
बैठक में जानकारी दी गई कि उत्तर बिहार के 16 जिलों में सामान्य से कम वर्षा हुई है। जिससे पेयजल संकट, फसल आच्छादन और नहरों के अंतिम छोर तक पानी की उपलब्धता पर असर पड़ा है। इन सभी पहलुओं की बारीकी से समीक्षा की गई। बैठक में कृषि, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, बिहार राज्य पावर होल्डिंग कंपनी और आपदा प्रबंधन विभाग के वरीय अधिकारी मौजूद रहे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े डीएम
साथ ही, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, गोपालगंज, सीवान, पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, सुपौल, मधेपुरा और सहरसा जिलों के डीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। वर्षा की स्थिति की बात करें तो हाल की वर्षा, भूजल स्तर और फसल आच्छादन का आकलन किया गया। खरीफ फसलों की बुवाई और क्षेत्र विस्तार की स्थिति की समीक्षा हुई।
सरकार का निर्देश
जिलावार बिजली की उपलब्धता पर चर्चा करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध आपूर्ति के निर्देश दिए गए। भूजल स्तर और पेयजल की उपलब्धता की समीक्षा कर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए। सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि किसी भी परिस्थिति में किसानों और ग्रामीण आबादी को असुविधा नहीं होने दी जाएगी और सभी विभाग मिलकर अल्प वर्षा की स्थिति से निपटने के लिए कार्य योजना पर अमल करेंगे।