नीतीश सरकार ने अपनाया सख्त रुख, हड़ताल पर गए विशेष सर्वेक्षण अमीनों पर होगी कड़ी कार्रवाई

हड़ताल पर गए विशेष सर्वेक्षण अमीनों पर नीतीश सरकार ने सख्ती दिखाई है. राज्य सरकार ने विभागीय कार्रवाई के संकेत भी दिए हैं.

special survey Amins strike
special survey Amins strike- फोटो : news4nation

Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा वर्तमान में पूरे राज्य में राजस्व महा-अभियान चलाया जा रहा है। विभाग द्वारा इस संदर्भ में हर तरह से तैयारियां की गई हैं। राज्य के सभी पंचायतों में दो-दो शिविर लगाकर लोगों की समस्या का समाधान करने की तैयारी है। हर शिविर में अमीनों को लैपटॉप लेकर रहने का निर्देश विभाग द्वारा दिया गया है। 


इसी बीच विभाग के संज्ञान में यह बात आई है कि कुछ विशेष सर्वेक्षण अमीन इस महा-अभियान के दौरान अपनी मांगों के साथ हड़ताल पर चले गये हैं। विभाग अमीन संघ की माँगों से अवगत है तथा 14 अगस्त को अपर मुख्य सचिव द्वारा बिहार राजस्व अमीन संघ के प्रतिनिधियों के साथ इस संदर्भ में बैठक भी की गई है। 


महा-अभियान के दौरान सभी गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित हो सकें इसके लिये, अपर मुख्य सचिव द्वारा संघ के प्रतिनिधियों से अनुरोध भी किया गया कि राजस्व महा-अभियान एक बहुत बड़ी जन सेवा है तथा इसमें अभियान से जुड़े हर व्यक्ति का सहयोग आवश्यक है। संघ के प्रतिनिधियों द्वारा यह विश्वास दिलाया गया कि इस दौरान कोई भी अमीन हड़ताल पर नहीं जायेंगे तथा अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुये अभियान में पूर्ण सहयोग करेंगे ।


अमीनों की हड़ताल पर विभाग ने कड़ी कार्यवाई करते हुये सभी बंदोबस्त पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि हड़ताल पर गये अमीनों का लॉगिन अकाउंट तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया जाये तथा उन्हें हर प्रकार की सरकारी जिम्मेदारी से वंचित किया जाये। साथ ही ,हड़ताली अमीनों को सरकारी कार्यालयों में भी प्रवेश नहीं दिया जाये। 

ऐसे विशेष सर्वेक्षण अमीनों की नौकरी निरस्त कर बहाली की प्रक्रिया पुनः कराने के लिये भी विभाग विचार कर रहा है ।