Nitish Kumar : नायक नहीं खलनायक हैं ! सीएम नीतीश के खिलाफ राजद ने शुरू किया पोस्टर वार, तेजस्वी की नेता ने बताया कब कब किया अपमान
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर राष्ट्रगान का अपमान करने के लगे आरोप के बाद राजद ने पोस्टर वार के माध्यम से उन्हें खलनायक बताया है. इसमें नीतीश कुमार को लेकर कई तरह के आरोप लगाए गए हैं.

Nitish Kumar : मुख्ममंत्री नीतीश कुमार से जुड़े राष्ट्रगान विवाद के बीच राजद ने जदयू प्रमुख के खिलाफ पोस्टर वार छेड़ दिया है. पटना की सड़कों पर पोस्टर लगाकर राजद ने नीतीश कुमार को 'नायक नहीं खलनायक हूँ मैं'बताया है. पटना में राजद प्रदेश कार्यालय के बाहर आरजेडी के जहानाबाद के पूर्व पार्षद संजू कोहली ने पोस्टर लगाते हुए नीतीश कुमार को खलनायक बताया है. इसमें सीएम नीतीश पर कई तरह से आरोप लगाए गए हैं.
पोस्टर में नीतीश कुमार को कई हाथों वाला दिखाया गया है. 'नायक नहीं खलनायक हूँ मैं' के साथ ही पोस्टर पर तीन और संदेश लिखे गए हैं. इसमें 'हां, मैंने किया है महिलाओं का अपमान, गाँधी जी का किया है अपमान, अब हो गया है राष्ट्रगान का अपमान' लिखा है. नीचे एक बार फिर से लिखा गया है 'जी हाँ, मैं हूँ खलनायक'. पोस्टर पर नीतीश कुमार के साथ ही भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल और जदयू एमएलए गोपाल मंडल की तस्वीर है.
क्या है राष्ट्रगान रुकवाने का मामला?
दरअसल, गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में सेपक टाकरा वर्ल्ड कप 2025 का उद्घाटन करने पहुंचे थे। कार्यक्रम में सीएम के मंच पर पहुंचने के बाद राष्ट्रगान बजाया जाना था, लेकिन उन्होंने इसे शुरू होने से पहले ही रुकवा दिया। सीएम ने मंच से इशारे में कहा, "पहले स्टेडियम का चक्कर लगाकर आते हैं, फिर शुरू कीजिएगा।" मुख्यमंत्री का संकेत मिलते ही मंत्री विजय चौधरी ने राष्ट्रगान बंद करा दिया। इसके बाद नीतीश कुमार स्टेडियम का चक्कर लगाने के लिए निकल गए।
लौटकर फिर बजा राष्ट्रगान, लेकिन सीएम अभिवादन में रहे व्यस्त
स्टेडियम का चक्कर लगाने के बाद सीएम वापस मंच पर लौटे और दोबारा राष्ट्रगान बजाया गया। इस दौरान भी नीतीश कुमार हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करते रहे। प्रधान सचिव दीपक कुमार ने जब यह देखा तो सीएम को सावधान मुद्रा में खड़े होने का इशारा किया, लेकिन मुख्यमंत्री ने इसे नजरअंदाज करते हुए पत्रकारों की ओर देख प्रणाम करना जारी रखा।