LATEST NEWS

Bihar News : साया में डलिहे नीतीश कुमार,चोली में डलिहे लालू, भोजपुरी गायक की करतूत से सियासी दलों में भूचाल, कार्रवाई की मांग

Bihar News : भोजपुरी गानों में आये दिन अश्लीलता का आरोप लगाया जाता है. खासकर होली में फूहड गानों की बाढ़ आ जाती है. इस बार निशाने पर सीएम नीतीश और राजद सुप्रीमो लालू यादव हैं...पढ़िए आगे

Bihar News : साया में डलिहे नीतीश कुमार,चोली में डलिहे लालू, भोजपुरी गायक की करतूत से सियासी दलों में भूचाल, कार्रवाई की मांग
फूहड गीत - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : भोजपुरी इंडस्ट्री में मनोज तिवारी, पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, अरविंद अकेला जैसे कई बड़े सिंगर हैं. इनके गानों को खूब पसंद भी किया जाता है. लेकिन कुछ गानों पर अश्लीलता का आरोप भी लगता है. इसी अश्लीलता के कारण कई लोग कहते हैं कि भोजपुरी गाने सुनने लायक ही नहीं होते. खासकर होली को लेकर ऐसे गानों की सोशल मीडिया में बाढ़ आ जाती है. जिसे परिवार में बैठकर तो कतई नहीं सुना जा सकता है. 

एक बार होली आने में कुछ दिन ही शेष बचे हैं. जिसे लेकर अश्लील भोजपुरी गाने धूम मचाना शुरू कर चुके हैं. अब सोशल मीडिया में ऐसे गाने देखने को मिलने लगे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में देखने को मिल रहा है. जिसमें सीएम नीतीश और राजद सुप्रीमो पर अश्लील टिप्पणी की गयी है. होली पर्व को लेकर इस गाने का निर्माण किया गया है. जिसके बोल इतने अश्लील हैं की जिसे हम ज्यों का त्यों नहीं लिख सकते हैं. हालाँकि कई यूजर्स ने बिहार पुलिस से इस गाने को लेकर कार्रवाई की मांग की गयी है.वीडियो पोस्ट कर लिखा गया है की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर नवादा जिले के भोजपुरी गायक सूरज सिंह ने बनाया अश्लील गीत। बिहार पुलिस ऐसे गायकों पर जल्द से जल्द कार्यवाही हो। यूजर्स की मांग है की गायक को गिरफ्तार कर गाया हुआ अश्लील गाना पर रोक लगाना चाहिए। ताकि बिहार के मुख्यमंत्री और प्रतिपक्ष नेता और पुर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रेलमंत्री के नाम का इस्तेमाल किया गया है। अपने बिहार का संस्कृति नहीं है।

वहीँ इस मामले को लेकर जदयू के प्रदेश महासचिव अरविन्द सिंह उर्फ़ छोटू सिंह ने कहा की इस गाने को गाने और बनाने वाले पर कार्रवाई की जानी चाहिए। सीएम नीतीश जैसे संजीदे नेता को लेकर इस तरह का गीत गाना किसी तरह जायजा नहीं हैं। वहीँ भाजपा प्रवक्ता असितनाथ तिवारी ने कहा की ऐसे गायक ही समाज में गन्दगी फैला रहे हैं। इन गायकों पर बिहार पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए। जिससे आगे ऐसी गलती कोई नहीं कर सके।  

Editor's Picks