नीतीश कुमार हुए दिल्ली रवाना, बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पहली बार राष्ट्रीय राजधानी में करेंगे यह काम

बिहार चुनाव जीतने और 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद यह पहला मौका है जब नीतीश कुमार दिल्ली गए हैं.

Nitish Kumar Delhi visit
Nitish Kumar Delhi visit- फोटो : news4nation

Nitish Kumar : बिहार चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद मुख्यमंत्री सीएम नीतीश कुमार रविवार को दिल्ली रवाना हो गए. चुनाव जीतने और 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद यह पहला मौका है जब नीतीश कुमार दिल्ली गए हैं. सूत्रों के अनुसार नीतीश कुमार का यह निजी दौरा है. वे दिल्ली में नियमित हेल्थ चेकअप भी करा सकते हैं. इसके अतिरिक्त दिल्ली के राष्ट्रीय स्तर के कुछ नेताओं से नीतीश कुमार की मुलाकात हो सकती है. 


गौरतलब है कि एक दिन पहले ही नीतीश कुमार की सास विद्यावती देवी का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनके अंतिम संस्कार के दौरान नीतीश कुमार गंगा घाट पर गए थे. अब नीतीश कुमार फिर से अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं. इसमें उनका दिल्ली दौरा भी शामिल है. 


बिहार चुनाव में जीत के बाद पहला दिल्ली दौरा

बता दें कि, बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने एतिहासिक जीत हासिल की है। एनडीए को प्रचंड बहुमत के साथ 203 सीटें मिली। बीजेपी बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। बीजेपी को 89 सीटें, जदयू को 85, लोजपा(रा) को 19, हम को 5 रालोमो को 4 सीट पर जीत मिली थी। इस प्रचंड जीत के बाद पटना के गांधी मैदान में भव्य शपथ ग्रहण समारोह भी हुआ था। जहां पहली बार पीएम मोदी ने शिरकत किया था। वहीं अब दिल्ली में सीएम नीतीश और पीएम मोदी की मुलाकात भी हो सकती है. 


हिजाब विवाद में घिरे सीएम नीतीश

मालूम हो कि इन दिनों सीएम नीतीश हिजाब विवाद को लेकर भी चर्चा में है। आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र देने के दौरान सीएम नीतीश ने एक महिला डॉक्टर के चेहरे से हिजाब हटा दिया था। जिसके बाद से ही सीएम नीतीश का देश भर में विरोध हो रहा है। इसी बीच सीएम नीतीश दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात करने वाले हैं। सीएम नीतीश और पीएम मोदी की मुलाकात को लेकर सियासी हलचल तेज है।