नीतीश कुमार शिक्षकों को स्मार्ट फोन खरीदने के लिए देंगे 10 हजार, शिक्षण सामग्री खरीद मद में 8595 की वृद्धि, इनको मिलेगा लाभ

Nitish Kumar
Nitish Kumar- फोटो : news4nation

Nitish Kumar : नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले शिक्षा विभाग से जुड़ा एक बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत टोला सेवकों और तालीमी मरकज को स्मार्ट फोन खरीदने के लिए बिहार सरकार 30 करोड़ रुपए देगी. इसे लेकर शुक्रवार को निर्णय लिया गया है. साथ ही टोला सेवकों और तालीमी मरकज को प्रतिवर्ष शिक्षण सामग्री मद में दी जा रही राशि में 8595 की वृद्धि की गई है. 


शिक्षा विभाग की ओर से बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 से राज्य योजना के अन्तर्गत बिहार राज्य में पूर्व से संचालित महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत कार्यरत शिक्षा सेवक / शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज) को वर्तमान में प्रतिवर्ष शिक्षण सामग्री मद में दी जा रही राशि  तीन हजार चार सौ पाँच रु० को बढ़ाकर 12000 रुपए यानी एक हजार प्रति माह की दर से प्रति केन्द्र करने एवं डिजिटल गतिविधियों के सम्पादन हेतु स्मृट फोन क्रय करने के लिए प्रत्येक शिक्षा सेवक/शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज) को सहायता राशि एक मुश्त 10000/- (दस हजार रु०) की स्वीकृति के सम्बन्ध में स्वीकृति दी गई है. 


इस योजना से 20 टोला सेवक और 10000 शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज) को लाभ मिलेगा. इसके लिए 30000 केन्द्र के लिए 10000 प्रति शिक्षा सेवक के तहत 30 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी. वहीं शिक्षण सामग्री पूर्व में 3405 रुपए प्रति शिक्षा सेवक एवं  तालीमी मरकज मिलता था उसे बढ़ाकर  12000 रुपए  प्रति शिक्षा सेवक / तालीमी मरकज किया गया है. इस तरह अब अतिरिक्त भार 25 करोड़ 7850 रुपए का होगा. वहीं दोनों योजना के कुल  55.7850 करोड़ रुपए खर्च होंगे.