LATEST NEWS

Bihar Budget : विधानसभा में गलत जवाब देकर बुरे फंसे सीएम नीतीश के मंत्री, स्पीकर नंद किशोर यादव ने तुरंत लिया बड़ा एक्शन

Bihar Budget
Bihar Budget- फोटो : news4nation

Bihar Budget : बिहार विधानसभा में मंगलवार को नीतीश सरकार के एक मंत्री की ओर से आया गलत जवाब सरकार की किरकिरी कराने वाला बन गया. नतीजा रहा कि खुद विधानसभा स्पीकर नंद किशोर यादव ने तुरंत बड़ा एक्शन ले लिया. उन्होंने प्रश्न को स्थगित करते हुए मंत्री को बेहद अहम निर्देश दिया. राजद के अवध बिहारी चौधरी ने सीवान के पचरुखी में पिछड़ा एवं अति पिछड़ा छात्रावास और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विद्यालय से जुड़े सवाल किया था. 


अवध बिहारी चौधरी के सवाल पर मंत्री हरि सहनी ने जो जवाब दिया वह आधा-अधूरा था. यहां तक कि जवाब से वस्तुस्थिति भी स्पष्ट नहीं था कि सीवान में पिछड़ा एवं अति पिछड़ा छात्रावास कब तक शुरू होगा. हरि सहनी के जवाब पर पहले अवध बिहारी चौधरी ने आपत्ति जताई. उसके बाद फिर से हरि सहनी ने जो बातें कहीं उससे सवाल का जवाब स्पष्ट नहीं हुआ. इस पर तुरंत ही स्पीकर नंद किशोर यादव ने हस्तक्षेप किया. उन्होंने कहा, इस प्रश्न को स्थगित करते हैं. मंत्री फिर से इसे पता करके बतायेंगे. 


राजद का विरोध 

बिहार विधानमंडल के बजट सत्र में मंगलवार को राजद विधायक मुकेश रौशन ने अनोखा विरोध किया. सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले वे हाथों में झुनझुना और लॉलीपॉप लेकर आए. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने जो बजट पेश किया है वह भी इसी तरह का झुनझुना और लॉलीपॉप वाला बजट है. बिहार के लोगों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एनडीए सरकार ने इसी तरह ठगने का काम किया है. 


आज तेजस्वी करेंगे हमला 

 मंगलवार की कार्यवाही में विधानसभा में 11:00 बजे से प्रश्न काल की कार्यवाही आरंभ हुई। प्रश्न कल के बाद फिर शून्य काल होगा और उसमें भी सदस्य तात्कालिक विषयों को उठाएंगे। उसके बाद ध्यानाकर्षण में सदस्यों के प्रश्नों का विस्तृत उत्तर सरकार की तरफ से दी जाएगी। भोजन अवकाश के बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तरफ से सरकार को घेरने की तैयारी है तो सत्ता पक्ष ने भी विपक्ष के प्रश्नों का पुरजोर जवाब देने की तैयारी कर रखा है। 

Editor's Picks