नीतीश की सास का हुआ गंगा के इस घाट पर हुआ अस्थि विसर्जन, नानी के निधन पर नाती निशांत हुए भावुक

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सासू माँ का शुक्रवार शाम 90 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन से सीएम नीतीश भावुक दिखे। वहीं निशांत के भी आंखों में आंसू थे।

Nitish Kumar's mother-in-law passes away
Nitish Kumar's mother-in-law passes away - फोटो : news4nation

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सास विद्यावती देवी के निधन के बाद उनका अंतिम संस्कार शनिवार को बांस घाट पर किया गया. वहीं जनार्दन घाट पर अस्थि विसर्जन गंगा नदी में किया गया. विद्यावती देवी के छोटे पुत्र और नीतीश कुमार के साले छोटू कुमार ने कर्म कांड के विधान किये और गंगा नदी में अस्थि कलश विसर्जित किया. बताया जा रहा है कि आईजीआईएमएस में उनका इलाज चल रहा था। जानकारी अनुसार शुक्रवार की शाम 6:40 बजे उन्होंने 90 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली।


 निधन की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के बांस घाट पहुंचे। उनके साथ पुत्र निशांत कुमार और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, बिहार राज्य नागरिक परिषद के महासचिव छोटू सिंह भी मौजूद रहे। अपनी नानी के निधन से शोकाकुल निशांत ने सोशल मिडिया पर लिखा कि, "प्यारी नानी माँ के देहांत की दुखद खबर से मन बहुत व्यथित है। वे न केवल एक नानी थीं, बल्कि एक प्यार भरी छाँव थीं, जिनकी कहानियाँ, दुलार और मुस्कान हमेशा हमारे दिलों में बसी रहेंगी। आपने मुझे प्यार और अच्छाई का पाठ पढ़ाया। मैं वादा करता हूँ कि आपकी सीख को कभी नहीं भूलूँगा।आप जहाँ भी हैं, खुश रहें और हमें आशीर्वाद दें। ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे"। विनम्र श्रद्धांजलि...ॐ शांति ॐ शांति ॐ शांति।


मंजू सिन्हा का 53 वर्ष में हुआ निधन

गौरतलब हो कि सीएम नीतीश के ससुर कृष्णनंदन सिन्हा का निधन करीब सात साल पहले हुआ था. कृष्णनंदन सिन्हा और विद्यावती देवी की पुत्री मंजू सिन्हा से नीतीश कुमार का विवाह हुआ. पेशे से शिक्षक कृष्णनंदन सिन्हा की बेटी मंजू सिन्हा भी शिक्षिका रही. मंजू सिन्हा का निधन मई 2007 में 53 वर्ष की आयु में हुआ था. नीतीश और मंजू का विवाह 1973 में हुआ था। उस समय मंजू एक सरकारी हाई स्कूल में शिक्षिका थीं। 1990 के दशक की शुरुआत में जब नीतीश वीपी सिंह सरकार में शामिल हुए, तब उन्होंने दिल्ली के एक स्कूल में भी कुछ समय के लिए पढ़ाया था। नीतीश-मंजू दम्पत्ति की एक मात्र संतान निशांत हैं. 


अस्थि विसर्जन में शामिल रहे निशांत
अपनी नानी के अस्थि विसर्जन के दौरान निशांत भी जनार्दन घाट पर मौजूद रहे. नानी की स्मृतियों को याद करते निशांत काफी भावुक दिखे. इस दौरान बिहार राज्य नागरिक परिषद के महासचिव छोटू सिंह, धार्मिक न्यास परिषद के सदस्य सायन कुणाल, अभिनेत्री अक्षरा सिंह के पिता बिपिन सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.