Bihar Teachers News: उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रविवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जोरदार तंज कसा. उन्होंने तेजस्वी द्वारा नीतीश शासन में बिहार के खटारा होने वाली टिप्पणी पर आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने खटारा बिहार से समृद्ध बिहार बनाने की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश ने बिहार में 50 लाख सरकारी नौकरी और रोजगार देने की घोषणा की है.
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को टीआरई-3 में चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया.उन्होंने रविवार को बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से आयोजित शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के तहत टीआरई-3 में चयनित 51,389 विद्यालय शिक्षको कोऔपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि 42 हजार 918 हेड मास्टरों को अगले महीने नियुक्ति पत्र मिलेगा.
तेजस्वी पर हमला
मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि जब वे शिक्षा मंत्री थे उसी समय सीएम नीतीश ने बीपीएससी के माध्यम से शिक्षकों की नियुक्ति करने का फैसला लिया था. उन्होंने तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना कहा कि अब शिक्षकों की नियुक्ति हो रही है तो कुछ लोग इसका श्रेय लेने के चक्कर में है. जबकि सरकार में रहते हुए जब उनके दल से जो शिक्षा मंत्री बने थे वे जब ऑफिस जाना छोड़ दिए उस समय ही शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हुई.
उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि शिक्षक ही भविष्य और दुनिया से परिचित कराते हैं. उन्होंने कहा कि व्यक्ति निर्माण का काम केवल शिक्षक ही कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश ने बिहार के हर जिले में उच्च्च शिक्षा के लिए इंजीनियरिंग, मेडिकल, पोलिटेक्निक आदि के संस्थान खोले.