किताबों से बाहर निकली पढ़ाई: NSMCH में 5 राज्यों के 300 मेडिकल छात्रों ने सीखी सूचरिंग और कास्टिंग, नेपाल से भी पहुंचे छात्र

बिहटा स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (NSMCH) में रविवार को मेडिकल छात्रों का महाकुंभ 'समन्वय-2025' आयोजित किया गया। IMA-MSN के इस सेंट्रल जोनल कॉन्क्लेव में भारत के कई राज्यों और नेपाल के करीब 300 मेडिकल छात्रों ने हिस्सा लिया।

किताबों से बाहर निकली पढ़ाई: NSMCH में 5 राज्यों के 300 मेडि

Patna - बिहटा स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (NSMCH) के प्रांगण में रविवार, 14 दिसंबर 2025 को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन–मेडिकल स्टूडेंट नेटवर्क (IMA-MSN) द्वारा सेंट्रल जोनल कॉन्क्लेव “समन्वय–2025” का भव्य आयोजन किया गया। इस शैक्षणिक महाकुंभ में बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत पड़ोसी देश नेपाल से आए लगभग 300 मेडिकल छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ भागीदारी की। यह आयोजन चिकित्सा शिक्षा में सहयोग और संवाद का एक उत्कृष्ट उदाहरण बना।

Ima के पूर्व अध्यक्ष ने किया उद्घाटन


कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन IMA के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सहजानंद प्रसाद सिंह ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मेडिकल छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए किताबी ज्ञान से परे इस तरह के शैक्षणिक कॉन्क्लेव अत्यंत आवश्यक हैं। मुख्य अतिथि और IMA-MSN स्टैंडिंग कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शिवकुमार उत्तरे ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि संगठन का उद्देश्य एक संवेदनशील और सक्षम चिकित्सक तैयार करना है, और 'समन्वय-2025' उस दिशा में एक मील का पत्थर है।

छात्रों को मिला प्रैक्टिकल नॉलेज


कॉन्क्लेव का मुख्य आकर्षण यहाँ आयोजित वैज्ञानिक कार्यशालाएं और वर्कशॉप रहीं। छात्रों को थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल नॉलेज देने के लिए बेसिक लाइफ सपोर्ट, एयरवे मैनेजमेंट, आईवी कैनुलाइज़ेशन, सूचरिंग (टांके लगाना), वाउंड ड्रेसिंग और ऑर्थोपेडिक कास्टिंग जैसी महत्वपूर्ण तकनीकों का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही, 'मास कैजुअल्टी' जैसी आपातकालीन स्थितियों से निपटने के गुर भी सिखाए गए, जिससे छात्रों को व्यावहारिक कौशल विकसित करने का मौका मिला।

सफल आयोजन पर जताई खुशी


NSMCH के प्रबंध निदेशक श्री कृष्ण मुरारी ने आयोजन के सफल समापन पर खुशी जाहिर की। उन्होंने इसे छात्रों के नेतृत्व विकास के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताया। वहीं, संस्थान के प्राचार्य डॉ. हरिहर दीक्षित ने कहा कि ऐसे राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम NSMCH की शैक्षणिक गुणवत्ता और आधुनिक चिकित्सा शिक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान छात्रों को विश्वस्तरीय मंच प्रदान करने के लिए हमेशा तत्पर है।

इस मौके पर IMA और IMA-MSN के कई दिग्गज पदाधिकारी मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि डॉ. पियूष जैन (मानद वित्त सचिव, IMA मुख्यालय) ने इसे सीखने और साझा करने का बेहतरीन मंच बताया। कार्यक्रम में डॉ. संतोष कुमार सिंह, डॉ. ऋषभ कुमार, डॉ. शिवेंद्र कुमार सिन्हा, डॉ. सुनील कुमार सिंह और डॉ. पंकज कुमार सहित कई वरिष्ठ चिकित्सकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी ने छात्रों के उत्साह और आयोजन की भव्यता की सराहना की।

आयोजन की सफलता का श्रेय आयोजन अध्यक्ष डॉ. शिखा सिंह और आयोजन सचिव डॉ. आनंद प्रकाश की टीम को दिया गया। उन्होंने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। 'समन्वय-2025' ने न केवल सेंट्रल जोन के मेडिकल छात्रों को एक मंच पर लाया, बल्कि उनके बीच शैक्षणिक संवाद और भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए एक मजबूत नेटवर्क भी स्थापित किया।