LATEST NEWS

BIHAR TRAFFIC PROBLEM - गांधी सेतु पर रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक सिर्फ 500 ट्रकों को जाने की होगी अनुमति, फुलवारी एम्स रोड से नहीं चलेंगे ट्रक

BIHAR TRAFFIC PROBLEM - पटना के बाइपास सड़कों पर लगनेवाले जाम को लेकर पटना प्रशासन ने बड़ी बैठक की है। जिसमें ट्रैफिक को दुरुस्त रखने के लिए पटना बाइपास से ट्रकों की आवाजाही नहीं होगी, जिससे जाम की समस्या को कम किया जा सकेगा।

BIHAR TRAFFIC PROBLEM - गांधी सेतु पर रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक सिर्फ 500 ट्रकों को जाने की होगी अनुमति, फुलवारी एम्स रोड से नहीं चलेंगे ट्रक
ट्रैफिक व्यवस्था में होगी सुधार- फोटो : अनिल कुमार

PATNA - पटना जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना द्वारा आज पुलिस अधीक्षक (यातयात) एवं अन्य पुलिस अधीक्षकों के साथ पटना शहर में यातायात प्रबंधन हेतु बैठक की गई तथा ट्रैफिक जाम की समस्या दूर करने के लिए आवश्यक निर्णय लिया गया। महात्मा गांधी सेतु, जीरो माइल, फुलवारीशरीफ़ एवं शहर के अन्य भागों में ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए आज की बैठक में विचार विमर्श किया गया। 

जिलाधिकारी ने कहा कि शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या का मुख्य कारण कोईलवर पुल, बिहटा से नौबतपुर, एम्स, फुलवारीशरीफ़ जीरो माइल होते हुए लगभग 1000 की संख्या में बालू लदा ट्रक रात्रि 11 से सुबह 5 बजे के बीच गांधी सेतु से होकर पार करना है। हाजीपुर की तरफ सड़क पर कार्य हो रहा है, इस कारण उधर 2 ही लेन फंक्शनल है। इससे जीरो माइल एवं गांधी सेतु के पास काफी जाम रहता है। 

आज की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि रात्रि 11 से सुबह 5 बजे के बीच के बदले रात्रि में  केवल 12 बजे से 3 बजे के बीच गांधी सेतु से सिर्फ 500 बालू लदे ट्रकों को जाने की अनुमति दी जाएगी। ये सभी ट्रक जो अभी नौबतपुर, एम्स, फुलवारीशरीफ़ जीरो माइल होते हुए गांधी सेतु आते हैं उन्हें इन रास्तों से आने की अनुमति नहीं होगी। इसके बदले इन ट्रकों को पटना रिंग रोड से (बिहटा–सरमेरा रोड से बेलदारीचक (गौरीचक थाना) से गोपालपुर से जीरो माइल से गांधी सेतु का रूट अनुसरण किया जाएगा। 

पुलिस अधीक्षक, यातायात द्वारा बैठक में नया महात्मा गांधी सेतु तैयार होने तक गंगा नदी में पीपा पुल लगाने का सुझाव दिया गया ताकि छोटी–बड़ी गाड़ियों को इससे पास कराई जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि इसपर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई पुलिस अधीक्षक, यातायात द्वारा किया जाएगा। उसके बाद उसपर निर्णय लिया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी बड़ी गाड़ियों का यूपी सीमा में प्रवेश करने पर 31 जनवरी तक रोक लगा दी गई है।इस कारण बक्सर एवं आरा में बड़ी गाड़ियां खड़ी हैं। स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

REPORT - ANIL KUMAR

Editor's Picks