Bihar News: ओपन माइंड्स बिरला स्कूल के बच्चों का जलवा, इस प्रतियोगिता में जीते 9 गोल्ड मेडल, अब बिहार का यहां करेंगे प्रतिनिधित्व
Bihar News:पटना में दो दिवसीय राज्य स्तरीय सब जूनियर, कैडेट जुडो प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हुआ। जिसमें विभिन्न जिलों से खिलाड़ियों ने भाग लिया।

Bihar News: राजधानी पटना में आयोजित राज्य स्तरीय सब जूनियर एवं कैडेट जुडो प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हो गई। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में राज्य भर के विभिन्न जिलों से खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में ओपन माइंड्स अ बिरला स्कूल, दानापुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 9 स्वर्ण, 7 रजत और 5 कांस्य पदक अपने नाम किए।
चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करेंगे बिहार का प्रतिनिधित्व
प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर चयनित खिलाड़ी अब राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। सब जूनियर बालिका वर्ग से आराध्या शर्मा, काव्या, आराध्या दीप और श्रेया सिंह, जबकि सब जूनियर बालक वर्ग से श्वेतांक का चयन हुआ है। कैडेट बालिका वर्ग में श्रेया सिंह और बालक वर्ग में अभिनव आनंद, साव्या राय और रणवीर को राष्ट्रीय स्तर के लिए चुना गया है।
स्कूल प्रबंधन और कोच ने दी शुभकामनाएं
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर स्कूल के डायरेक्टर अमन कुमार, प्रिंसिपल पलजिंदर पाल सिंह, वाइस प्रिंसिपल पूनम पांडेय, स्पोर्ट्स हेड करणधीर शर्मा और जुडो कोच राहुल कुमार ने सभी मेडल विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
दीप प्रज्वलन से हुआ कार्यक्रम का उद्घाटन
कार्यक्रम का शुभारंभ जेपी सेनानी सूर्यदेव त्यागी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रतियोगिता की अध्यक्षता करते हुए बिहार राज्य जुडो संघ के सचिव राम उदय सिंह ने कहा कि चयनित खिलाड़ियों को बेहतर तैयारी के लिए विशेष प्रशिक्षण कैंप आयोजित किया जाएगा ताकि वे राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।