Bihar Crime - एक्सप्रेस ट्रेन से हो रही अफीम की तस्करी, इतने लाख के नशीले पदार्थ के साथ महिला सहित दो गिरफ्तार

Bihar Crime - एक्सप्रेस ट्रेन से हो रही अफीम की तस्करी, इतने
अफीम के साथ दो यात्री गिरफ्तार- फोटो : रिषभ कुमार

Haipur - आरपीएफ और एनसीबी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जननायक एक्सप्रेस से आठ किलो अफीम जब्त किया है। जब्त अफीम की कीमत लगभग 48 लाख बताई जा रही है। इस कार्रवाई के दौरान एक महिला और पुरुष यात्री को गिरफ्तार किया है। 

यह कार्रवाई हाजीपुर जंक्शन पर की गई है। बताया गया कि एनसीबी को सूचना ट्रेन में अफीम की तस्करी की सूचना मिली थी। जिसके बाद हाजीपुर आरपीएफ के सहयोग से जननायक एक्सप्रेस में तलाशी ली गई। इस दौरान एक महिला और एक युवक को पकड़ा गया। महिला के पास एक पिट्ठू बैग जब्त किया गया। जिसमें आठ किलो अफीम बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि जब्त अफीम  की कीमत 48 लाख रुपए है।

आरपीएफ ने गिरफ्तार दोनों तस्करों की पहचान पूर्वी चंपारण जिला के बैसाहा गांव निवासी स्वर्गीय गंगा साह के पुत्र राकेश साह 40 वर्षीय तो महिला कि पहेचान पूर्वी चंपारण जिला निवासी बैसाहा गांव निवासी स्वर्गीय हरकिशोर प्रसाद के पत्नी निर्मला देवी 45 वर्षीय के रूप में की है।

बताया गया कि 1-1 किलो 8 पैकेट को पुलिस ने बैंग के अंदर से बरामद किया गया है। जिसे उन्होंने काले रंग के पिट्ठू बैग में सफेद झोले में छूपाकर रखा था। जब सफेद झोला को चेक किया गया जिसमें से पुलिस ने ब्राउन रंग के पैकिंग टेप से लपटा हुआ अफीम को पुलिस ने बरामद किया है। वहीं दोनों महिला पुरुष को आरपीएफ थाने पर ही एनसी एवं RFP द्वारा संयुक्त रूप से करवाई करते हुए दोनों गिरफ्तार कारोबारी को एनसी पटना के द्वारा FIR दर्ज न्यायालय में भेज दिया गया है।

RPF पुलिस के द्वारा कारोबारी के सिंडिकेट के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। हाजीपुर RPF प्रभारी साकेत कुमार ने बताया कि NCB की टीम आरपीएफ पुलिस की टीम संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए ट्रेन के समान बोगी से पिढु बैग और प्लास्टिक के अंदर से 8 किलो अफीम को पुलिस ने बरामद कर लिया है। दोनों को जेल भेज दिया गया है।

Report - Rishav Kumar