journalists pension - नेता प्रतिपक्ष पत्रकारों के सूत्र को अपशब्द कहते हैं, NDA ने दिया सम्मान, मीडिया कर्मियों को पेंशन की घोषणा पर बोले नितिन नवीन

journalists pension - नेता प्रतिपक्ष ने मीडिया के सूत्र को अपशब्द कहा, लेकिन हमारी सरकार ने पत्रकारों को सम्मान दिया। अपनी सरकार की तारीफ करते हुए नितिन नवीन ने यह बात कही।

journalists pension - नेता प्रतिपक्ष पत्रकारों के सूत्र को अ

Patna  - बिहार सरकार में पथ निर्माण मंत्री एवं बांकीपुर से भाजपा विधायक नितिन नवीन ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ, पत्रकारों का सम्मान और कल्याण, NDA सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार सरकार ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए "बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना" के अंतर्गत पेंशन राशि ₹6,000 से बढ़ाकर ₹15,000 प्रतिमाह कर दी है। 

साथ ही दिवंगत पत्रकारों के पति या पत्नी को पूर्व में ₹3,000 प्रतिमाह मिलने वाली पेंशन अब ₹10,000 प्रतिमाह दी जाएगी, जो जीवनभर प्रदान की जाएगी। यह निर्णय महज़ एक सरकारी घोषणा नहीं, बल्कि पत्रकारों की गरिमा, सामाजिक सुरक्षा और जीवन स्तर को सुनिश्चित करने की दिशा में एक ठोस और संवेदनशील कदम है।

नितिन नवीन ने कहा कि जहां NDA सरकार पत्रकारों के हित में लगातार ऐतिहासिक और कल्याणकारी फैसले ले रही है, वहीं दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष और उनकी पार्टी RJD का रवैया पत्रकारों के प्रति हमेशा अपमानजनक, दमनकारी और अलोकतांत्रिक रहा है। कई बार पत्रकारों को “भाड़े का टट्टू” और “सुपारी पत्रकार” जैसे शब्दों से अपमानित किया है। 

वर्ष 2022 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवाल पूछे जाने पर उनका गुस्सैल और धमकीभरा व्यवहार कैमरे के सामने साफ देखा गया, जो लोकतांत्रिक मर्यादाओं का खुला उल्लंघन था। इतना ही नहीं, जुलाई 2017 में नेता प्रतिपक्ष ने अपने सुरक्षाकर्मियों से एक पत्रकार के साथ मारपीट करवाई थी। 

इससे पहले उनके पिता जी ने भी एक बार सार्वजनिक मंच से पत्रकारों को अपशब्द  थी। ये घटनाएं स्पष्ट रूप से दर्शाती हैं कि जब-जब बिहार में RJD की सत्ता रही है, तब-तब पत्रकारों की स्वतंत्रता, सुरक्षा और सम्मान सबसे अधिक खतरे में पड़ा है।

नेता प्रतिपक्ष जहां मीडिया के सूत्रों को खुलेआम अपशब्द कहने से नहीं चूकते, वहीं NDA सरकार पत्रकारों को सम्मान देने और उनके हितों की रक्षा करने का कार्य कर रही है। नितिन नवीन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का स्पष्ट विज़न है कि पत्रकारों को न केवल काम करने की स्वतंत्रता मिलनी चाहिए, बल्कि सेवा-निवृत्ति के बाद भी उन्हें गरिमापूर्ण जीवन जीने का अधिकार मिलना चाहिए। 

उन्होंने सभी पत्रकार साथियों से अपील की कि वे इस कल्याणकारी योजना का लाभ उठाएं और इस दूरदर्शी निर्णय के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का आभार व्यक्त करें।