Bihar Vidhansabha : बिहार विधानसभा में गुरुवार को विपक्ष ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और वॉक आउट किया. दरअसल, रोहतास जिला स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज द्वारा उच्च विधालय जमुहार की भूमि पर अतिक्रमण किए जाने के विरोध में यह हंगामा शुरू हुआ. बताया जा रहा है कि
नारायण मेडिकल कॉलेज भाजपा नेता का है और सरकारी जमीन पर बना हुआ है. आरोप है कि कॉलेज द्वारा उच्च विद्यालय जमुहार की जमीन पर कॉलेज द्वारा अतिक्रमण किया गया है.
विपक्ष की ओर से इसे लेकर किए गए सवाल पर सरकार की ओर से कहा गया कि यह मामला पटना उच्च न्यायालय में है. हालाँकि सरकार के जवाब से असंतुष्ट होकर विपक्ष के सदस्यों ने सदन में हंगामा किया. विपक्ष के विधायक वेल में पहुंच गए. वहीं हंगामा शुरू होते हीं सीएम सदन से बाहर निकल गए. बाद में हंगामा करते हुए विपक्ष के विधायक विधानसभा से वॉक आउट कर गए.
सीएम नीतीश भड़के
बिहार विधानसभा में गुरुवार को सदस्यों के मोबाइल उपयोग करने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी आपत्ति जताई. सदन में प्रश्नकाल के दौरान कुमार कृष्ण मोहन उर्फ़ सुदय यादव द्वारा सदन में मोबाइल लेकर सवाल किया जा रहा था. इसी बीच सीएम नीतीश ने मोबाइल लेकर सदन में आने पर गहरी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि पहले से यह प्रतिबंधित है. उन्होंने स्पीकर नंद किशोर यादव से अनुरोध किया कि जो भी मोबाइल लेकर के आएगा उसे सदन से बाहर निकाल दिया जाए.
उन्होंने कहा कि पहले हम खूब देखते थे. 2019 में हम जाने गड़बड़ होने वाला है तो हम छोड़ दिये.उन्होंने कहा कि मोबाइल लेकर के सदन में आना पहले से प्रतिबंधित किया हुआ है, इसके बाद भी कई लोग इसे लेकर बोल रहा है. उन्होंने मोबाइल देखकर सदन में बोलने वालों को कहा कि ई कउची मोबइलबा लेकर खड़े हो, बात अपनी तरफ से बोलो. उन्होंने कहा कि यही हाल रहा तो 10 साल में धरती खत्म हो जाएगी.