Bihar Casualties:आसमानी आफत से हाहाकार, 71 लोगों की मौत,सीएम नीतीश ने जताई गहरी संवेदना, मुआवजे का ऐलान

Bihar Casualties: कई जिलों में आंधी,बारिश और बिजली गिरने की घटनाओं के कारण 71 लोगों की मौत हो गई है। मौसम के अचानक बदलाव ने व्यापक नुकसान पहुंचाया है।वहीं राज्य सरकार ने मृतकों के परिवारों को मुआवजा देने की घोषणा की है।

sky disaster
आसमानी आफत से हाहाकार, - फोटो : Reporter

Bihar Casualties: बिहार के मौसम में एकाकएक बदलाव आ गया है। बिहार के आरा, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, पटना, सिवान, गोपालगंज, सारण, गया और जहानाबाद में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली और तेज आंधी ने तबाही मचाई। वज्रपात और तीव्र आंधी के चलते कई स्थानों पर पेड़, दीवारें, पुलिया और अन्य संरचनाएं गिर गईं, जिससे जान-माल को गंभीर नुकसान हुआ है।सूबे के कई जिलों में  आंधी,बारिश और बिजली गिरने की घटनाओं के कारण 71 लोगों की मौत हो गई है। मौसम के अचानक बदलाव ने व्यापक नुकसान पहुंचाया है।

कटिहार में वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत,डंडखोरा थाना क्षेत्र के सौरीया संथाली टोला के इस घटना के बारे में बताया जा रहा है बलिराम मरांडी जो अपने ससुराल आया हुआ था खजूर के पेड़ के नीचे बैठा हुआ था इसी दौरान जोरदार धमाका हुआ और खजूर के पेड़ पर वज्रपात से बगल में बैठे बलिराम मरांडी के मौत हो गया।

Nsmch

 शेखपुरा जिले में तेज आंधी-तूफान और वज्रपात ने कहर बरपाया। जिले के विभिन्न हिस्सों से कुल छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटनाएं पेड़ गिरने, वज्रपात और आंधी के कारण हुईं। 





बेगूसराय में नौ अप्रैल को ठनका के चपेट में आई एक महिला की आज इलाज के दौरान मौत हो गई हैं। घटना भगवानपुर थाना अंतर्गत गांव मानोपुर गावं की हैं। मृतका की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के रहने वाली संजू देवी के रूप में हुए हैं। बताते चले की 9 अप्रैल को ठनका गिरने से जहाँ एक युवती की मौत हो गई थी वही संजू देवी समेत अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।


 भोजपुर जिले में अचानक मौसम के बदलाव के कारण पूरे जिले में तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई तेज आंधी इतनी चल रही थी कि इसमें कई पेड़ गिर गए वहीं भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव स्थित बकस बाबा के समीप बड़ा पेड़ गिर जाने के कारण उसमें दबने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई   और उसके साथ अन्य तीन महिलाएं भी मामूली रूप से जख्मी हो गई बाद में स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना परिवार वालों को दी और मौके पर पहुंचे परिजनों ने महिला के शव को पेड़ के मलबे से बाहर निकाला।

वहीं आरा के नारायणपुर बाजार में दुकानों में लगाए गए टीन के अल्बेस्टर निकालकर हवा में उड़कर लग जाने के कारण विद्यानंद शर्मा नामक 62  व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।  प्रशासन के देर से पहुंचने के कारण लोगों का गुस्सा भड़क गया और लोगों ने सड़क जाम कर दिया।  सूचना पाकर लगभग 3 घंटे बाद प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा मुआवजा की राशि देने के आश्वासन और समझाने बुझाने के बाद सड़क जाम समाप्त करा आरा अरवल मुख्य मार्ग पर  वाहनों का आवागमन बहाल कराया।

भोजपुर जिले में एक छात्र की ताड़ का पेड़ गिर जाने के कारण दबाने से दर्दनाक मौत हो गई मृतक नीतीश कुमार पिता सुभाष गोद बलुआ थाना में तहसील का निवासी बताया जा रहा है जो अपने गांव में ही कक्षा 7 क्लास का छात्र था वह गांव के बाहर खेल रहा था तभी अचानक तेज आंधी के साथ बारिश होने लगी और छात्र एक तार के पेड़ के नीचे छिप गया वहीं तेज आंधी के कारण पेड़ गिरने से दबाकर छात्र की मौत हो गई । तेज आंधी के कारण दीवार के गिर जाने से एक महिला और उसके नाती की दर्दनाक मौत हो गई घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है की चौरी थाना क्षेत्र के चौरी लाख गांव में अचानक एक घर के दीवार गिर जाने के कारण महिला की उसमें दबने से मौत हो गई मृतक महिला कौशल्या देवी पति बलदेव राम चौरीलख एवं अंकित कुमार पिता विनय राम के निवासी बताई जा रही है घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए मृतक के परिजन ने बताया कि महिला घर में अपने नाती के साथ काम कर रही थी।

नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गुरुवार को जिले में आई भीषण आंधी-तूफान और बारिश के चलते अब तक कुल 23 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 22 लोगों की मौत आंधी और पेड़ या दीवार गिरने से हुई है, जबकि एक की मौत वज्रपात से हुई है। सभी मृतकों का पोस्टमॉर्टम कराया गया है और माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि का भुगतान शुरू कर दिया गया है। अधिकांश को राशि मिल चुकी है, शेष को आज दोपहर तक दे दी जाएगी।नालंदा में कुल 23 व्यक्तियों की जान चली गई है। बिहारशरीफ प्रखंड के नगवां गांव में देवी स्थान की दीवार पर एक विशाल पीपल का पेड़ गिर गया, जिसके परिणामस्वरूप दीवार और पेड़ के मलबे में दबकर एक ही स्थान पर छह लोगों की मृत्यु हो गई। जिले के इस्लामपुर में बालमत बिगहा गांव के निकट पुलिया के धंसने से एक दादी, उनके दो वर्षीय पोते और नौ माह की पोती की मलबे में दबकर मौत हो गई। इन बच्चों की मां घायल हो गई हैं। नालंदा जिले में विभिन्न स्थानों पर पेड़ गिरने से अन्य 13 लोगों की भी जान चली गई।


सिवान में वज्रपात के कारण चार व्यक्तियों की मौत हो गई है। सारण के पानापुर में भी वज्रपात से दो लोगों की जान चली गई। गोपालगंज में एक महिला की मौत एक झोपड़ी पर गिरने वाले पेड़ के कारण हुई है। जहानाबाद में वज्रपात से दो लोगों की जान गई है। बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर में एक किशोरी की मृत्यु वज्रपात के चलते हुई। गया जिले के टनकुप्पा प्रखंड के भेटौरा पंचायत के मायापुर गांव में दीवार गिरने से एक आठ वर्षीय बालक की जान चली गई। इन क्षेत्रों में कई स्थानों पर पेड़ गिर गए हैं और कच्चे तथा खपरैल घरों को गंभीर नुकसान हुआ है।दरभंगा के सोनकी थाना क्षेत्र के खोजकीपुर में शाम के समय बारिश के दौरान बिजली गिरने से इंद्रजीत मंडल की 13 वर्षीय बेटी काजल कुमारी की मृत्यु हो गई।

 पटना के मसौढ़ी स्थित दीघवां में एक महिला की दीवार के गिरने से मृत्यु हो गई। अरवल-पटना सीमा पर बेदौली गांव में दीवार और पेड़ के गिरने से दो लोगों की जान जाने की खबर है। शेखपुरा में विभिन्न घटनाओं में छह लोगों की मृत्यु हुई, जिनमें से तीन की मौत वज्रपात से और तीन की दीवार और पेड़ के गिरने से हुई। नवादा के अकबरपुर के हनुमानगढ़ गांव में वज्रपात के कारण एक व्यक्ति की जान गई। भोजपुर में एक मां और उसके बेटे सहित कुल छह लोगों की मृत्यु हुई, जिनमें से एक की मौत वज्रपात से और पांच की दीवार और पेड़ के गिरने से हुई।

राज्य सरकार ने मृतकों के परिवारों को मुआवजा देने की घोषणा की है। प्रत्येक मृतक के परिवार को ₹4 लाख की सहायता राशि प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।भीषण आंधी, बारिश और वज्रपात के कारण प्रदेश में 62 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में वह प्रभावित परिवारों के साथ खड़े हैं। मुख्यमंत्री ने सभी मृतकों के परिजनों को तुरंत चार-चार लाख रुपए का अनुग्रह अनुदान देने का आदेश दिया है।

ग्रामीण इलाकों में मकानों, फसलों और बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान हुआ। इसके अलावा, बिजली गिरने से जान-माल का नुकसान भी हुआ।वहीं मौसम विभाग ने लोगों को  सतर्क रहने को कहा है। वहीं आपदा प्रबंधन टीमों को सक्रिय कर दिया गया है ताकि राहत कार्य तेजी से किए जा सकें।

भोजपुर से आशीष कुमार, कटिहार से श्याम कुमार सिंह,नालंदा से राज पाण्डेय, शेखपुरा से दीपक,बेगूसराय से अजय शास्त्री, सारण से रविशंकर, गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट